सितंबर के पहले हफ्ते में जारी होगी है स्नातक की पहली लिस्ट, आवेदन के लिए कल रात 12 बजे तक खुला रहेगा पोर्टल

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट सितंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है. विवि के 93 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के लिए अब तक करीब 1.40 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, जबकि 1.62 लाख सीट निर्धारित है, 31 अगस्त को रात 12 बजे तक आवेदन के लिए यूपम आइएस पोर्टल खुला रहेगा.

आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच

यूएमआइएस को ऑर्डिनेटर डॉ ललन झा ने बताया कि आवेदन के लिए यह अंतिम मौका है. 31 अगस्त के बाद पोर्टल नहीं खुलेगा, क्योंकि एडमिशन में अब काफी विलंब हो रहा है, कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच की जायेगी. इसके बाद विवि की ओर से जब आदेश होगा, पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी.

खाली रह जाएंगी 25 हजार से अधिक सीटें

विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध 93 कॉलेजों में करीब 1.62 लाख सीट विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय में निर्धारित है, वहीं अब तक 1.40 आवेदन आये हैं, यानि कुल सीट से 22 हजार कम विवि के अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न कारणों से चार-पांच हजार आवेदन निरस्त हो जायेंगे. ऐसे में 25 हजार से अधिक सीट खाली रह जाने की संभावना है.

तीन बार खुला पोर्टल फिर भी आवेदन कम

स्नातक में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय ने यूएमआइएस पोर्टल) पर सेंट्रलाइज्ड आवेदन लिया है. छात्रों के विकल्प के आधार पर मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की ओर से ही जारी की जायेंगी. अभी तीसरी बार पोर्टल खोला गया है. पहली बार अप्रैल में पोर्टल खोला गया था.

CTET: सीटेट अभ्यर्थियों ने एक हाथ में डिग्री और दूसरे में कटोरा ले किया भिक्षाटन, जाने क्या है मामला

तब 15 दिनों में ही 1.05 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. इसके बाद जुलाई में दूसरी बार पोर्टल खुला करीब डेढ़ महीने तक, यानि 16 अगस्त तक पोर्टल खुला रहा. इसमें 34 हजार आवेदन आये, यानि 16 अगस्त को आधी रात तक 1.39 लाख आवेदन आर्य सीट से काफी कम आवेदन होने के कारण तीसरी बार पोर्टल खोला गया है, जो 31 अगस्त को आधी रात तक खुला रहेगा.

बीआरएबीयू तीन बार खुला पोर्टल

● आवेदन के लिए कल रात 12 बजे तक खुला रहेगा पोर्टल विवि के 93 कॉलेजों में निर्धारित है करीब 1.62 लाख सीट

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here