CTET: सीटेट अभ्यर्थियों ने एक हाथ में डिग्री और दूसरे में कटोरा ले किया भिक्षाटन, जाने क्या है मामला

एक हाथ में डिग्री और दूसरे में कटोरा ले सीटेट अभ्यर्थियों ने रविवार को भिक्षाटन किया। दिसम्बर में सीटेट पास करने वाले अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। रविवार को जिले में अलग-अलग जगह पर अभ्यर्थी भिक्षाटन के लिए निकले। इसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही।

शिक्षक दिवस के मौके पर

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि एक हाथ में अपनी तमाम शैक्षणिक डिग्रियां और एक हाथ में कटोरा लेकर भिक्षाटन को महिला अभ्यर्थी मजबूर हैं। अभ्यर्थी ऋषिकेश राज ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर पूरे बिहार के अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर भिक्षाटन कार्यक्रम चलाएंगे।

सरकार किस तरह CTET अभ्यर्थियों को ठग रही

सरकार किस तरह अभ्यर्थियों को ठग रही है, इसकी भी पोल खुलेगी। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षक बनने की तमाम योग्यता ग्रहण करने के बावजूद रोजगार की मांग करते-करते अब भिक्षाटन के लिए मजबूर हो चुके हैं। नौकरी के बिना अब जीवनयापन मुश्किल हो रहा है।

लिखित ज्ञापन देने के बाद भी कोई असर नहीं

सरकार एवं शिक्षा विभाग से बार-बार मुलाकात करके लिखित ज्ञापन देने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है, जबकि बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के लाखों पद रिक्त हैं और सरकार नींद से जागने को तैयार नहीं है। महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि तमाम डिग्रियां रहने के बाद भी अगर हमें नौकरी का मौका नहीं मिलता है तो हम इसके अलावा क्या कर सकते हैं। हमारी यह गुहार शायद सरकार तक पहुंच जाए।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here