बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर में नौ केंद्र बनाये गये हैं. पांच जिलों के 50 हजार से परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे, जिसके लिए 29 केंद्र बनाये गये हैं. वैशाली में सात केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी में चार, मोतिहारी में पांच व बेतिया में चार केंद्र बनाये गये हैं. 20 दिसंबर से यह परीक्षा शुरू होगी।
कॉलेजों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड भेजा जा रहा
इसको लेकर विधि की ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय ने बताया कि कॉलेजों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड भेजा जा रहा है. प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और हस्ताक्षर-मुहर के बाद परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे. सभी जिलों में एक- एक केंद्र जेनरल पेपर के लिए बने हैं.
CTET Exam 2021: आज से शुरू होगी CTET 2021 की परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी गाइडलाइन
पांच जिलों में बनाये गये हैं 29 परीक्षा केंद्र
आज शाम चार बजे तक भरा जायेगा। परीक्षा फॉर्म स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 के लिए कई कॉलेजों ने छात्र- छात्राओं के फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन नहीं किया है. प्राचार्यों के अनुरोध पर बुधवार की शाम को एक बार फिर पोर्टल खोला गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर को शाम चार बजे तक पोर्टल खुला रहेगा, प्राचार्यों को कहा गया है कि इस सभी सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन सुनिश्चित करें. इसके साथ ही जो छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, वे सात सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, आरएस कॉलेज, एलएनटी कॉलेज, एमडीडीएम कॉलेज, डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, डॉ आरएमएलएस कॉलेज व एमपीएस साइंस कॉलेज
वैशाली: जेएल कॉलेज हाजीपुर, बीएमडी कॉलेज दयालपुर, वीएम कॉलेज हाजीपुर, एलएन कॉलेज भगवानपुर, एमएसएम समता कॉलेज जंदाहा, अक्षयवट कॉलेज महुआ, एसएनएस कॉलेज हाजीपुर
सीतामढ़ी : एसआरकेजी कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, आरएस एसएम कॉलेज व एसएलके कॉलेज
मोतिहारी: एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, डॉ एसकेएस विमेस कॉलेज व पीयूपी कॉलेज
बेतिया: एमजेके कॉलेज, आरएल एसवाइ कॉलेज, गवर्मेंट डिग्री कॉलेज बगहा व बीबीएन कॉलेज बगहा
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here