बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए डिग्री को रोका

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक छात्रों की डिग्री रोक दी है. छात्रों ने आवेदन के जो अंक पत्र दिया है, उसका मिलान टीआर से नहीं हो पा रहा है. परीक्षा विभाग का कहना है कि अभ्यर्थी के आवेदन में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर और संबंधित वर्ष विश्वविद्यालय के रजिस्टर से मेल नहीं हो रहा है.

इसके चलते डिग्री नहीं बनी है. परीक्षा विभाग के कर्मियों ने बताया कि जांच के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गयी है. परीक्षा विभाग में इन दिनों डिग्री बनाने का काम तेजी से चल रहा है. रोजाना करीब चार सौ डिग्री तैयार हो रही है. भीड़ के बावजूद टीआर से मिलान और कई स्तर से सत्यापन के बाद डिग्री पर अंतिम मुहर लगती है.

977733 tet

जांच के दौरान ही छह से सात अभ्यर्थियों के आवेदन में गड़बड़ी मिली है, जिसके कारण डिग्री तैयार नहीं हो सकी.

विश्वविद्यालय ने छात्रों को सीधे डिग्री देने से मना कर दिया है. इसके बाद भी रोजाना दर्जनों छात्र वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर व बेतिया सहित अन्य जिलों से आ रहे हैं.

दिनभर परीक्षा विभाग के आस-पास मंडराते रहते हैं और शाम को निराश वापस लौट जाते हैं. मंगलवार को भी डिग्री के लिए छात्र छात्राओं सहित अभिभावक पहुंचे थे. उनका कहना था कि लंबे समय से आवेदन करके दौड़ रहे हैं. बेतिया से गिरिजेश कुमार ने बताया कि बहन की डिग्री लेनी है. उसको लेकर भी दो तीन बार आ चुके हैं. अब यह पता करने आये हैं कि यहां से डिग्री बनाकर कब कॉलेज में भेजी जा रही है. वहीं, विलंब होने पर कई लोग इधर उधर से जुगाड़ भी तलाशने लगे हैं.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here