बिहार यूनिवर्सिटी में सीनियरिटी कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला फिजिक्स और गणित के नए हेड की हुई नियुक्ति

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी में सीनियरिटी कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला फिजिक्स और गणित के नए हेड की हुई नियुक्ति प्रो. ललन कुमार झा बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के फिजिक्स विभाग के हेड बनाए गए हैं। सोमवार को यूनिवर्सिटी की सीनियरिटी कमेटी की बैठक में इसका फैसला लिया गया। फिजिक्स में विभागाध्यक्ष का पद अगस्त 2020 से खाली था। वरीयता तय नहीं होने से विज्ञान संकाय के डीन को विभागाध्यक्ष का प्रभार दिया जा रहा था।

इलेक्ट्रॉनिक्स के हेड का निर्णय नहीं किया गया

फिजिक्स के अलावा गणित विभाग के हेड का भी फैसला कमेटी ने कर लिया। गणित विभाग का हेड आरएलएसवाई कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश्वर यादव को बनाया गया है। अभी गणित विभाग के हेड का प्रभार सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा को दिया गया था। हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक्स के हेड का निर्णय नहीं किया गया है।

बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2020-23 और सत्र 2019-22 की दो परीक्षाएं फंसीं , यहाँ जाने कब तक हो सकेगी ये परीक्षा

बाद दो बार सीनियरिटी कमेटी की बैठक भी हुई थी

कॉमर्स संकाय का हेड प्रो. आले मुस्तबा को बनाया गया है और यूनिवर्सिटी के लॉ अफसर प्रो. मयंक कपिला को एमएस कॉलेज मोतिहारी के लॉ विभाग का हेड बनाया गया है। विभागों में हेड तय करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। मामला लीगल ओपीनियन के लिए भी भेजा गया था। इसके बाद दो बार सीनियरिटी कमेटी की बैठक भी हुई थी।

पीजी के दो सत्र की परीक्षा है पेंडिंग, छात्र कर रहे परीक्षा का इंतजार, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here