जनवरी से एक साथ चलेगी स्नातक सत्र 2019-22 और 2020-23 के पार्ट 2 की क्लास,यहाँ जाने दोनों सत्रों की कब होगी परीक्षा

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अगले महीने से स्नातक की चार क्लास चलेंगी, जिसमें पार्ट 2 की दो क्लास होगी. खास बात यह है कि पार्ट 2 की एक क्लास में शामिल होने वाले छात्र अबतक पार्ट 1 की परीक्षा भी नहीं दे सके हैं. स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 1 की परीक्षा 15 दिसंबर को खत्म हुई है, शनिवार को यूनिवर्सिटी ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया. वहीं सत्र 2020-23 के पार्ट 1 के छात्र-छात्राओं का अब तक परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा जा सका है।

बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट 1 के रिजल्ट पेंडिंग सुधार के लिए कॉलेज में संपर्क करें छात्र, यहाँ जाने पूरा प्रोसे᠎स

दोनों सत्र के छात्रों को अगले साल की पार्ट टू की परीक्षा देनी है

बिहार यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक डॉ अजीत कुमार ने कहा कि पार्ट 1 का सिलेबस पूरा हो चुका है तो पार्ट 2 की क्लास शुरू की जायेगी. एक सत्र के पार्ट 1 की परीक्षा लेकर रिजल्ट दिया जा चुका है, जनवरी में दूसरे सत्र की भी ले ली जायेगी. पार्ट 2 की पढ़ाई कॉलेजों में शुरू हो जायेगी क्योंकि दोनों सत्र के छात्रों को अगले साल की पार्ट 2 की परीक्षा देनी है. कहा कि चार जनवरी को विश्वविद्यालय खुलने के बाद क्लास शुरू करने के लिए कॉलेजों को पत्र भेजा जायेगा।

स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट 1 का रिजल्ट जारी, साढ़े 88 हजार पास, यहाँ जाने कितना छात्र हुए प्रमोट

नहीं होगी पार्ट 3 की पढ़ाई जनवरी में

अभी नहीं होगी पार्ट 3 की पढ़ाई जनवरी में कॉलेज खुलेंगे तो तीन सत्र की क्लास तो चलेगी, लेकिन अभी पार्ट 3 की पढ़ाई नहीं होगी. स्नातक सत्र 2018-21 के छात्रों की पार्ट 3 की परीक्षा शुरू हो चुकी है.

BRABU TDC Part-1 Result: बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट वन का रिजल्ट जारी कर दिया, यहाँ से करे चेक

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here