BRABU Syndicates Budget: बिहार यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को सिंडिकेट की बैठक हुई। इसमें हंगामे के बीच यूनिवर्सिटी के वित्तीय वर्ष 2022-23 के 1070 करोड़ के बजट को पेश किया गया और उसे पास भी कर दिया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने जल्द ही अगली बैठक बुलाने और बजट संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
यूनिवर्सिटी पहले पूर्व में हुए खर्च का हिसाब दे और पूरा बजट प्रस्तुत करे
सिंडिकेट में बजट पेश करने के साथ ही सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार और पूर्व एमएलएसी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने विरोध शुरू कर दिया। दोनों सदस्यों ने कहा कि यूनिवर्सिटी पहले पूर्व में हुए खर्च का हिसाब दे और पूरा बजट प्रस्तुत करे, तभी बजट पास किया जाएगा। इसके बाद काफी देर तक इस बात पर हंगामा होता रहा।
तीन फाइनेंस कमेटी के फैसलों को सदस्यों ने रोक दिया
बैठक में तीन फाइनेंस कमेटी के फैसलों को भी पास करने से सदस्यों ने रोक दिया। सदस्यों ने कहा कि फाइनेंस कमेटी में क्या पास किया इसका मेमोरेंडम सिंडिकेट में लाया जाए। इसके बाद कुलपति ने कहा कि अभी इस बजट को पास कर दिया जाये।
BRABU Syndicates Budget: अगली बैठक में खर्च का ब्योरा
अगली बैठक में खर्च का ब्योरा और बजट की बिंदुवार जानकारी सदस्यों को दी जाएगी। इसके बाद बजट पास किया गया। बैठक में सिंडिकेट सदस्य में प्रो. शिवानंद सिंह, डॉ. धनंजय कुमार सिंह, शारादा सिन्हा, डॉ. रेवती रमण, डॉ. मयंकेश्वर, प्रो. सतीश राय, प्रो. प्रेमानंद आदि थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here