BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में करीब 10 महीने बाद दिसंबर में होगी सिंडिकेट और सीनेट की बैठक, बजट की तैयारी अंतिम चरण में, जाने सभी अपडेट

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी में करीब 10 महीने बाद बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। जनवरी में सिंडिकेट और सीनेट की बैठक हुई थी।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

इंप्लीमेंटेशन एंड मानिटरिंग कमेटी की बैठक 25 नवंबर के आसपास

इसके बाद एक वर्ष से किसी भी बड़े निकाय की बैठक नहीं बुलाई। अब अगले सत्र के लिए बजट विभिन्न निकायों से स्वीकृत कर सरकार को भेजना है।

ऐसे में इसी महीने बैठक होगी। इंप्लीमेंटेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (आइएमसी) की बैठक 25 नवंबर के आसपास होगी।

5 दिसंबर को प्रस्तावित है एकेडमिक काउंसिल की बैठक

इसके बाद 28 को संबंधन समिति की बैठक होगी। यहां से नए सत्र के लिए आवेदन करने वाले कालेजों की जांच रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने के बाद आगे बढ़ाया जाएगा।

पांच दिसंबर को एकेडमिक काउंसिल, 10 को सिंडिकेट और 20 दिसंबर को सीनेट की बैठक प्रस्तावित है। अस्वस्थ होने से कुलपति मुख्यालय में नहीं हैं। उनके आने के बाद तिथि बदली जा सकती है।

ये भी पढ़ें BRABU UG 4th Merit List 2022 : स्नातक की चौथी मेधा सूची बननी शुरू, जाने कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

यूनिवर्सिटी में सत्र 2023- 24 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण

यूनिवर्सिटी में सत्र 2023- 24 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस महीने में हर हाल में इसे तैयार कर लेना है। वित्त समिति, सिंडिकेट व सीनेट से स्वीकृत करा इसे सरकार को भेजना है।

सिंडिकेट और सीनेट की बैठक में विरोध, प्रदर्शन और हंगामा किया जा सकता हैं

वहीं एकेडमिक काउंसिल के लिए विश्वविद्यालय के पास कोई खास एजेंडा ही नहीं है। बैठक में हंगामा के आसार : बड़े अंतराल से यूनिवर्सिटी में बड़ी बैठक नहीं होने से छात्र, कर्मचारी व शिक्षक संगठनों में रोष है। सिंडिकेट और सीनेट की बैठक में विरोध, प्रदर्शन व हंगामा किया जा सकता है।

बिहार यूनिवर्सिटी की सभी जानकारी के लिए जॉइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here