BSEB 10th Exam Routine 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB के द्वारा अभी-अभी 2023 परीक्षा का Time Table जारी कर दिया है, जिसका इंतजार 18 लाख से अधिक छात्र का था।
बिहार बोर्ड BSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 की डेट शीट (Exam Routine)/परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी है। BSEB 10th Exam Routine 2023
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है
BSEB 10th Exam Routine 2023 मैट्रिक व इंटर 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को यह जानना जरूरी है कि उनका आखिर एग्जाम कब से होने वाला है और साथी कौन से दिन किस विषय का एग्जाम लिया जाएगा। जैसा कि आप सभी को पता के बिहार बोर्ड ने फिलहाल डमी एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया है और साथ ही Exam Date को भी जारी कर दिया है।
Bihar Board Exam Date 2023
दो पालियों में आयोजित होगी
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी दी गई हैं:-
पहली पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 01:45 से शाम 05:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा होगी BSEB 10th Exam Routine 2023
10वी परीक्षा 2023 के लिए 15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय
इस साल परीक्षार्थियों को सहूलियत देते हुए बोर्ड ने सभी पालियों की परीक्षा में 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। BSEB 10th Exam Date 2023 में इस 15 मिनट में परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़ और समझ सकेंगे।
BSEB 10th Exam Routine 2023 : इन सभी छात्रों को दिया जाएगा 20 मिनट अतिरिक्त समय
हर साल की तरह इस साल भी कुछ छात्रों जैसे दूष्टि बाधित छात्रों या तो लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें परीक्षा में हाल में लेखक ले जाने की अनुमति दी जाएगी। Matric Exam Date 2023 में ऐसे परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
BSEB 10th Exam Routine 2023: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है
14 February 2023, मंगलवार
प्रथम पाली – गणित (110), द्वितीय पाली – गणित (210)
15 February 2023, बुधवार
प्रथम पाली – विज्ञान (112), द्वितीय पाली – विज्ञान (212)
16 February 2023, गुरुवार
प्रथम पाली – सामाजिक विज्ञान (111), द्वितीय पाली -सामाजिक विज्ञान (211)
17 February,2023, शुक्रवार
प्रथम पाली- अंग्रेजी (सामान्य) (113), द्वितीय पाली- अंग्रेजी (सामान्य) (213)
20 February 2023, सोमवार ( BSEB 10th Exam Routine 2023)
प्रथम पाली
( हिन्दी भाषियों के लिए 105 – संस्कृत , 107 अरबी , 108 – फारसी एवं 109 भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106 – हिन्दी )
द्वितीय पाली
मातृभाषा ( 201- हिन्दी 202 – बंगला 203 – उर्दू एवं 204 – मैथिली )
21 February 2023 , मंगलवार
प्रथम पाली
द्वितीय भारतीय भाषा – ( हिन्दी भाषियों के लिए 105 – संस्कृत , 107 अरबी , 108 – फारसी एवं 109 भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106 – हिन्दी
द्वितीय पाली
द्वितीय भारतीय भाषा- ( हिन्दी भाषियों के लिए 205- संस्कृत , 207- अरबी 208 – फारसी एवं 209 भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206 – हिन्दी )
22 February, 2023, बुधवार
प्रथम पाली
ऐच्छिक विषय (114- उच्च गणित , 115 वाणिज्य , 116- अर्थशास्त्र 121- फारसी , 122- संस्कृत , 123 अरबी एवं 124- मैथिली ) ( 117- ललित कला , 118 गृह विज्ञान , 110 – नृत्य एवं 120 – संगीत )
द्वितीय पाली
ऐच्छिक विषय ( 214 उच्च गणित , 215 वाणिज्य , 216 अर्थशास्त्र , 221 – फारसी , 222- संस्कृत , 223 अरबी एवं 224 – मैथिली ), ( 217- ललित कला , 218 गृह विज्ञान , 219 नृत्य 220- संगीत )
BSEB 10th Exam Date 2023 pic.twitter.com/dU2Glzwth1
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) November 18, 2022
Matric Exam Time Table PDF Download – Click Here
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए बोर्ड ने फाइनल तिथि जारी की
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने फाइनल तिथि जारी कर दिया है, मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी वही इंटर की परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से लेने का फैसला लिया है । BSEB 10th Exam Routine 2023
मैट्रिक व इंटर की जो परीक्षा है यानी सबसे पहले इंटर की परीक्षा समाप्त हो जाएगी उसके बाद मैट्रिक की परीक्षा की शुरुआत बिहार बोर्ड कर देगी और साथी बिहार बोर्ड इससे पहले 10वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। BSEB 10th Exam Routine 2023
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here