UMIS: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट वन की तीसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों का दाखिला दुर्गा पूजा की छुट्टी में नहीं लिया गया, जबकि यूनिवर्सिटी की तरफ से कॉलेजों को 13 अक्टूबर से दाखिला लेने को कहा गया था। अब दाखिले के लिए सिर्फ छह दिन का समय छात्रों के पास बचा है। इसी छह दिन में 33 हजार छात्र अपने-अपने कॉलेज में दाखिला लेंगे।
UMIS कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया
बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआइएस (UMIS) कॉर्डिनेटर प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि अभी दाखिले के लिए तारीख बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया गया है। कुलपति का आदेश आयेगा तो इस बारे में आगे कदम उठाया जायेगा। पिछले 12 अक्टूबर को स्नातक पार्ट वन की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी।
सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश
इसके बाद सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया था कि वह 13 अक्टूबर से हर हाल में छात्रों का दाखिला शुरू कर दें, लेकिन इस निर्देश के बाद दाखिला नहीं लिया गया। दूसरे जिले के कॉलेजों में दाखिले की सूचना है, पर शहर के कॉलेजों में दाखिले की जानकारी नहीं है।
BRABU UG ADMISSION: स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन कल से, 33 हजार छात्रों को मिलेगा मौका
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here