डिग्री लेने के लिए विवि पहुंच रहे छात्र, कर्मियों से बहस

BRABU

शिक्षक व दारोगा बहाली के लिए छात्र बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे विवि में भीड़ जुटने लगी है। भीड़ अधिक हो जाने के कारण छात्रों के बीच बाता-बाती भी हो जा रही है।

सोमवार को भीड़ होने के कारण छात्रों की कर्मचारियों से भी बहस हो गयी। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी को समझाया कर उन्हें शांत कराया गया।

छात्रों का कहना था कि साल भर पहले उन्होंने डिग्री के लिए आवेदन किया था। समय से डिग्री नहीं मिली तो दिक्कत हो जाएगी। अबतक पता ही नहीं चल पा रहा कि डिग्री बनी है या नहीं।

zeebihar.com New format degree prepared on website

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि जुलाई के शुरुआत में डिग्री तैयार कर कॉलेजों में भेज दी जाएगी। इधर, 45 कॉलेजों की लगभग छह सौ से अधिक डिग्री तैयार कर कॉलेजों में भेजी जा रही है।

मंगलवार से इसे भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान ये आवेदन आये थे। इन्हें तैयार कर कॉलेजों को भेजा जा रहा है। छात्र कॉलेज से ही डिग्री लेंगे। विवि आने की जरूरत नहीं है।

पुराने आवेदन के आधार पर भी डिग्री बनाने का काम चल रहा है। कहा कि बीएड की डिग्री कॉलेजों में नहीं भेजी जा रही है। इसके लिए छात्रों को विवि आना होगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here