BSEB Bihar Board 12th Compartment Scrutiny : बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए स्क्रूटनी की विंडो खोल दी है।
स्क्रूटनी के लिए 2 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
अगर कोई स्टूडेंट्स अपने एक विषय या उससे अधिक विषयों में आए मार्क्स से खुश नहीं है तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए 2 जून तक biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। (लिंक नीचे दिया गया हैं)
शुक्रवार को घोषित किए गए बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट रिजल्ट में 62.53 फीसदी और इंटर विशेष परीक्षा में 67.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 44,084 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें 21,073 छात्राएं एवं 23,011 छात्र थे। साथ ही विशेष परीक्षा में 955 छात्राएं एवं 1,160 छात्र सहित कुल 2,115 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
साइंस स्ट्रीम में कुल 24,767 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा साइंस स्ट्रीम में कुल 24,767 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें कुल 14,086 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 56.87 है।
इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटिनी कराने के संबंध में आवश्यक सूचना। pic.twitter.com/c2ForWPBC0
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) May 27, 2022
वाणिज्य संकाय में कुल 708 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 18,596 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 12,951 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 69.64 फीसदी है। वाणिज्य संकाय में कुल 708 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 518 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यह इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 73.16 फीसदी है।
वोकेश्नल में कुल 13 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए
वोकेश्नल में कुल 13 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें कुल 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 92.31 है।
Apply 12th Compartment Scrutiny – CLICK HERE
Bihar Board की जानकारी पाने के लिए इस टेलीग्राम में से जुड़े रहें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here