स्नातक पार्ट वन के सत्र 2019 की परीक्षा के लिए छात्रों ने किया हंगामा

स्नातक पार्ट वन के सत्र 2019 की परीक्षा कराने के लिए बुधवार दोपहर बिहार छात्र संघ से जुड़े छात्रों ने बीआरएबीयू में हंगामा किया। स्थिति बेकाबू होता देख विवि प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। छात्रों का कहना था विवि जल्द से जल्द सत्र 2019 22 के पार्ट वन की परीक्षा कराये परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हंगामा से पहले छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन के समक्ष भी प्रदर्शन किया।

दोपहर करीब 12 बजे बिहार छात्र संघ से जुड़े कई छात्र विवि पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू किया। इसके बाद विवि थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी। छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिलने की मांग कर रहे थे। इसके बाद कुछ छात्रों को परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में वार्ता करने के लिए भेजा गया। छात्रों ने वहां भी हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि परीक्षा नहीं होने से डेढ़ लाख छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है।

college

देरी पर फूटा गुस्सा

• स्थिति बेकाबू होता देख विवि प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस

• छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन भी किया

संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि परीक्षा के लिए हमलोगों को आक्रोश मार्च निकालना था लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिली। परीक्षा नियंत्रक से छात्रों ने कहा कि विवि जल्द से जल्द परीक्षा की तारीख घोषित करे। इस पर परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि सरकार से निर्देश मिलते ही परीक्षा ले ली जायेगी।

महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द प्राइवेट कॉलेज वाली सभी छात्राओं को कन्या उत्थान राशि मिलनी चाहिए। प्रदर्शन में करण सिंह, आदित्य करण, अवनीश राहुल, तैयब खान, निहाल सिंह, बंटी सिंह, आदित्य झा, मयंक राज, छोटे लाल, अभिषेक झा, ऋषिकेश ठाकुर, मनीषा, शिवानी आदि मौजूद रहीं।

उधर, विवि में पीजी गर्ल्स हॉस्टल के डेली वेज कर्मचारियों का प्रदर्शन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here