10 जनवरी को होने वाले सीनेट की बैठक का विरोध करेगी छात्र जदयू, यहाँ जाने कौन-कौन सी मांगों को रखेंगे छात्र जदयू

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी में छात्र जदयू दस जनवरी को होने वाले सीनेट की बैठक का विरोध करेगी। शुक्रवार को छात्र जदयू की बैठक में यह फैसला लिया गया। संगठन ने इसमें तय किया सीनेट की बैठक में पैट 2020 को रद्द करने की मांग की जाएगी।

यूनिवर्सिटी में एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की मांग रखी जाएगी

छात्र जदयू ने कहा इसके अलावा PG सत्र 2018-20 के सेकेंड सेमेस्टर के मूल्यांकन में जो गड़बड़ी हुई है, उसके ठीक करने के लिए कापियों की फिर से जांच कराने और यूनिवर्सिटी में एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की मांग रखी जाएगी। नेताओं ने कहा कि जब यूनिवर्सिटी में पुलिस थाना है तो निजी सुरक्षा गार्ड को क्यों रखा गया है।

स्नातक और पीजी के परिणाम में गड़बड़ी पर सिडिकेट में जोरदार हंगामा, यहाँ जाने कौन कौन सी मांगों को ले कर हुआ हंगामा

पार्ट वन का रिजल्ट रद्द कर फिर से कापियों की जांच

बिहार यूनिवर्सिटी में जो एजेंसी काम कर रही है उसे तुरंत हटाया जाए। पार्ट वन का रिजल्ट रद्द कर फिर से कापियों की जांच कर रिजल्ट जारी की जाए। मौके पर छात्र जदयू अध्यक्ष निकेश कुमार, महासचिव रमण कुमार, अर्जुन कुमार, प्रवक्ता यशवंत प्रजापति, सूरज प्रकाश मौजूद रहे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

बिहार यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों का जोरदार हंगामा, परिसर से लेकर कुलपति आवास तक हंगामा