बिहार यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (बुटा) और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक सेवा संघ (बुस्टा) ने परीक्षा भवन में वीक्षकों से हुई मारपीट और दुर्व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया है। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
MCA 2nd सेमेस्टर की परीक्षा में नकल से रोकने पर छात्रों ने वीक्षकों को पीटा, यहाँ जाने पूरा मामला
शिक्षकों की गरिमा व सम्मान को गहरी ठेस पहुंची
दोनों संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व शांतिपूर्ण माहौल के लिए इस तरह की अराजक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। इससे शिक्षकों की गरिमा व सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। संघ ने दोषियों के खिलाफ अविलंब कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न होने पाए, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने के लिए कहा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करने के लिए कहा
निंदा करने वालों में बुटा के संरक्षक व विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, बुस्टा उपाध्यक्ष प्रो. जयकांत सिंह, सीनेटर प्रो. रमेश गुप्ता, बुटा उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार शर्मा, डॉ. रामविनोद शर्मा, बुटा सचिव डॉ. विजयेंद्र झा, डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह आदि हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here