बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 25 कॉलेजों के नैक मूल्यांकन को लेकर एक बार फिर प्रक्रिया शुरू होगी। कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश दिये जाएंगे। कॉलेजों की ओर से एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) तैयार करायी जाएगी। नैक न होने के कारण कॉलेजों को विकास मद के लिए अनुदान की राशि नहीं मिल रही है।
सरकार व राजभवन की ओर से तमाम कॉलेजों का नैक मूल्यांकन कराना अनिवार्य किया जा चुका है। पिछले साल ही नैक मूल्यांकन को लेकर विवि की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन, कोरोना के कारण बीच में रुक गया। फिर इस साल के शुरुआत में तमाम कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक में एसएसआर तैयार नैक के बंगलुरु कार्यालय को ऑनलाइन भेजने को कहा गया था।
लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के कारण एसएसआर पर फिर ब्रेक लग गया। अब विवि एक फिर इसकी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए फिर से पहल शुरू की जाएगी। कॉलेज अब खुलना शुरू हो गया है। कोरोना को लेकर स्थिति को कुछ और देखा जा रहा है। इसके बाद एसएसआर तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा। विवि का प्रयास है कि स्थिति सामान्य रही तो इस साल अधिकतर कॉलेजों का नैक मूल्यांकन कराया जाएगा।
इधर, 25 कॉलेजों कॉलेजों का नैक होना है। इसमें चार कॉलेजों का दूसरे चरण का नैक होना है। पहले चरण के नैक मूल्यांकन पूरा हो चुका है। वहीं अन्य कॉलेजों का पहली बार नैक से मूल्यांकन होना है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here