Home BIHAR UNIVERSITY सीनेट की बैठक आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सीनेट की बैठक आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सीनेट की बैठक होगी। इसमें विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए Senate meeting 1122 करोड़ का बजट पेश होगा। वहीं, डिग्री व फॉर्मेसी कॉलेजों को मिलाकर 53 कॉलेजों के संबद्धता पर विवि स्तर अंतिम

निर्णय होगा। इसके साथ ही आठ पारा मेडिकल व एक दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्सों पर भी फैसला होगा।

सीनेट की बैठक को लेकर विवि प्रशासन रात तक तैयारी करता रहा। कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय तमाम अधिकारियों के साथ अंतिम तैयारी में जुटे रहे। सीनेट बैठक में इस बार बाहर हंगामा होने की आशंका नहीं है, लेकिन सदन में छात्रों व शिक्षक, कर्मिर्यों के मुद्दे पर

गहमागहमी की संभावना है।

Bihar university upcoming information click here Senate meeting

कुल 62 प्रस्ताव सीनेट में पेश होंगे। सीनेट में प्रश्नकाल के दौरान 50 से अधिक सवाल पूछे जाएंगे।

इसमें सबसे अधिक परीक्षा का मामला है।

छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट व डिग्री मिलने में हो रही देरी पर सीनेटर विवि प्रशासन सवाल उठाएंगे।

सीनेट के मुद्दे


एकेडमिक कैलेंडर, कन्या उत्थान राशि, शिक्षक-कर्मियों के प्रमोशन

विवि में पदाधिकारियों का नेम प्लेट उर्दू में भी लगे

पेंडिंग रिजल्ट, सर्टिफिकेट निबटारे में देरी, शुल्क कम करने की मांग

• स्वास्थ्य केंद्र और प्रेस का जीर्णोद्धार हो

वरीय शिक्षकों को ही बनाया जाए प्राचार्य।

विवि ने कहा – सुरक्षा के लिए की गई है बैरिकेडिंग,

सीनेटर बोले- छात्रों की समस्या हल हो, बैरिकेडिंग की क्या जरूरत?

image editor output image1522631592 1615078639026
कुलपति आवास की ओर से बैरेकेडिंग की जाएगी। प्रवेश के लिए एक गेट होगा।

इधर, बाहरी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस को पत्र लिखा गया है। कुलपति आवास की ओर से बैरेकेडिंग की जाएगी। प्रवेश के लिए

एक गेट होगा।

बता दें कि 27 फरवरी को बैठक छात्रों के बवाल के कारण हंगामे के कारण स्थगित हो गई थी। प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि सीनेट

बैठक के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे। छात्र संगठनों से वार्ता हो गई है।