बिहार यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक गूगल मीट से कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सीनेट की बैठक 29 जनवरी को करायी जाएगी। कोरेाना के कारण बैठक ऑनलाइन होगी। इसके लिए सभी सभी सीनेट सदस्यों के घर तक बैठक का एजेंडा पहुंचाया जाएगा।
बिहार यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि सीनेट की बैठक इस बार डेढ़ बजे से शुरू होगी। सभी सदस्यों को बैठक के पहले लिंक भेज दिया जाएगा। सीनेट में 125 सदस्य हैं। रजिस्ट्रार ने बताया कि मीटिंग का एजेंडा और बजट की कॉपी सभी सीनेट सदस्यों को उनके घर पर भेज दी जाएगी।
बिहार यूनिवर्सिटी के B. Ed कॉलेजों की होगी जांच, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश
एजेंडा तय करने के लिए यूनिवर्सिटी की रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट चाहिए
लोग घर से ही बैठक में जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के अधिकारी किसी एक स्थान पर एक साथ बैठेंगे और इसमें शामिल होंगे। यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार, सीनेट का एजेंडा अब तक तय नहीं हो सका है। एजेंडा तय करने के लिए यूनिवर्सिटी की रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट चाहिए, लेकिन रिपोर्ट अब तक अनुमोदित नहीं हुई है। रिपोर्ट अनुमोदित होने के बाद ही एजेंडा तय हो सकेगा। यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यूनिवर्सिटी सीनेट के सदस्य मुजफ्फरपुर से गया तक हैं। उन्हें समय पर एजेंडा पहुंचाना भी एक चुनौती है।
बिहार यूनिवर्सिटी के तीन विभाग में नए अध्यक्ष बने
बिहार यूनिवर्सिटी के तीन विभाग फिजिक्स, मैथ और कॉमर्स में नए अध्यक्ष बनाए जाने की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। सेामवार को ही सीनियरिटी कमेटी की बैठक में तीनों विभागों के हेड पर फैसला हो गया था। फिजिक्स विभाग के हेड प्रो. ललन कुमार झा, मैथ का हेड प्रो. राजेश्वर यादव और कॉमर्स का हेड प्रो. सैयद आले मुजतबा को बनाया गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here