Bihar Education Department: बिहार राज्य के 10 विश्वविद्यालयों को उनके यहाँ स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने सहायक अनुदान के रूप में करीब 384 करोड़ रुपए जारी करने पर मुहर लगा दी है। इस राशि से संबंधित विश्वविद्यालयों में नवम्बर तक के वेतन, पेंशन और सेवांत लाभ का भुगतान हो पाएगा। पहले मिले वेतन मद के अनुदान का हिसाब नहीं देने के कारण वित्त विभाग की आपत्ति पर शिक्षा विभाग ने सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों का अनुदान रोक दिया था। इस कारण से सितम्बर से ही ज्यादातर विश्वविद्यालयों में वेतन भुगतान नहीं हो पाया है।
इन यूनिवर्सिटी को मिली राशि
जिन दस विश्वविद्यालयों को वेतन व पेंशन मद में 383 करोड़ 93 लाख 10268 रुपए दिये जा रहे हैं उनमें मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा, जयप्रकाश विवि छपरा, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा, तिलकामांझी यूनिवर्सिटी भागलपुर, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी, मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना और मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर शामिल हैं। विदित हो कि राज्य में कुल 13 परंपरागत विश्वविद्यालय हैं, जिनके विवि, अंगीभूत महाविद्यालय तथा घाटानुदानित महाविद्यालयों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत, सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकेतरकर्मियों के वेतन, पेंशन व सेवांत लाभ के लिए सरकार राशि देती है।
तीन यूनिवर्सिटी को नहीं मिली राशि
जिन तीन विश्वविद्यालयों को सहायक अनुदान मद की राशि नहीं दी गई है उनमें पटना विश्वविद्यालय पटना, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर तथा पूर्णिया यूनिवर्सिटी पूर्णिया शामिल हैं। पूर्णिया विवि का डिमांड देर से आने के कारण उसके सहायक अनुदान को उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।
बिहार विश्वविद्यालय के आठ कॉलेजों में पीजी में कोर्स को मिली स्वीकृति, अगले सत्र से होगा नामांकन
दस विश्वविद्यालयों को राशि जारी की जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार, पटना यूनिवर्सिटी और बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी को वेतन-पेंशन मद की राशि इसलिए नहीं दी गई है क्योंकि इन दोनों विश्वविद्यालयों ने शिक्षकों-कर्मियों को अपने पीएल खाते में मौजूद राशि से नवम्बर माह तक के वेतन-पेंशन का भुगतान कर दिया है। हालांकि इसको लेकर सरकार की मंजूरी भी नहीं ली गई है। खास बात यह है कि जिन दस विश्वविद्यालयों को राशि जारी की जा रही है, उनमें से मात्र छह ऐसे हैं जिन्हें सितम्बर से नवम्बर तक की राशि दी गई है।
ये यूनिवर्सिटी हैं-जेपी छपरा, बीएन मंडल मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, केएसडी दरभंगा, अरबी-फारसी विवि पटना और पाटिलपुत्र विवि पटना। मगध विवि, वीकेवीएस, तिलका मांझी विवि को केवल नवम्बर माह, जबकि मुंगेर विवि को अक्टूबर तथा नवम्बर माह के वेतन-पेंशन भुगतान के लिए पैसे दिये जा रहे हैं।
किस यूनिवर्सिटी को मिले कितने पैसे
मगध यूनिवर्सिटी-36,44,81,927, वीकेवीएस-20,03,03,424, जेपी छपरा-54,60,35,984, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी-62,23,01,898, तिलकामांझी यूनिवर्सिटी-22,43,96,936, एलएनएमयू-71,86,87,062, केएसडीएस-19,82,71,411, एमएमएच अरबी-फारसी -64,88,140, पीपीयू-83,26,23,707 और मुंगेर यूनिवर्सिटी को 12,57,19,869 रुपए जारी किये गये हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here