RRB Group D CBT & NTPC date : रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने Group D और NTPC भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को मांगें मान ली हैं। आरआरबी ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना में आरआरबी ने घोषणा की है कि एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ) में स्टेज-2 के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (सभी उम्मीदवार अलग अलग होंगे) का रिजल्ट जारी किया जाएगा। एनटीपीसी के सभी पे-लेवल के पदों का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा। वहीं रेलवे ग्रुप डी में भी सीबीटी दो की बजाय एक चरण में होगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 से कराया जाएगा। जबकि एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि आरआरबी द्वारा जारी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने खूब बवाल किया था। ग्रुप डी अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा को अचानक दो चरणों में कराए जाने के फैसले का जमकर विरोध किया था। हिंसक प्रदर्शन के बाद
दोनों भर्तियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद रेलवे ने अभ्यर्थियों की शिकायतों व सुझावों को सुनने के लिए एक कमिटी गठित थी।
कमिटी की सिफारिशों के आधार रेलवे भर्ती बोर्ड ने निम्न फैसले लिए हैं। –
• NTPC भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग होंगे।
• NTPC भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया है, वह पास रहेंगे।
Railway Committee addresses the concerns of candidates for Non Technical Popular Categories.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 10, 2022
20 times unique candidates will be shortlisted for Non Technical Popular Categories.
Revised results of all Pay Levels to be declared by the first week of April, 2022. pic.twitter.com/0dEDfUXiiX
RRB Group D CBT NTPC Date
Group D भर्ती (लेवल-1) पर लिए गए फैशला
• Group D भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा। दूसरा सीबीटी नहीं होगा।
• Group D में आरआरसी वाइज सीबीटी का आयोजन होगा। प्रत्येक आरआरसी के लिए शिफ्ट की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।
• जहां कहीं भी एक से अधिक शिफ्टों में परीक्षा होगी, वहां पर्सेंटाइल आधारित नॉर्मलाइजेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि सरल और समझने में आसान है।
• Group D भर्ती के विभिन्न पदों के लिए इंडियन रेलवे मेडिकल मैनुअल (आईआरएमएम) में दिए गए मेडिकल स्टैंडर्ड्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
• जिन भी उम्मीदवारों ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) कैटेगरी के तहत आवेदन किया है, उनके पास उपलब्ध कोई भी आय या संपत्ति प्रमाण पत्र को मान्य माना जाएगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here