छात्रों की परीक्षा सहित सात मांगों को लेकर छात्र राजद ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नारेबाजी करते हुए शुक्रवार को धरना दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि संबद्धता नहीं होने के बाद 20 हजार छात्रों का नामांकन लेने और परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बाद किस परिस्थिति में फॉर्म को निरस्त किया जा रहा है। छात्र हित
इस मामले में दोषी पर कार्रवाई की मांग की। धरना में शामिल पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि केन्द्र सरकार जीडीपी का प्वाइंट पांच प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करती है। ऐसी स्थिति में देश पूर्ण शिक्षित कैसे होगा।
Bihar university official site click here
बिहार यूनिवर्सिटी के न्यूज़ के लिए क्लिक करें
इधर, सीनेट बैठक 7 को, लेकिन सीनेटर को अभी जानकारी नहीं
मुज़फरपुर बिहार विवि की सीनेट की बैठक 7 को ही होगी, लेकिन अब तक इसकी सूचना सीनेटर को नहीं मिली है। दरअसल, 27 फरवरी को बैठक स्थगित होने के बाद कुलपति ने राजभवन से नई तिथि के लिए मंजूरी मांगी थी।
कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने कहा, 7 को ही बैठक होगी मौखिक अनुमति मिल गई है, लेकिन पत्र नहीं
आया है। इसलिए सीनेटर को सूचना नहीं दी जा रही है।
ऐसे में सीनेट बैठक के दिन प्रदर्शन और 9 मार्च को सभीअंगीभूतमहाविद्यालयके शिक्षकेतरकर्मचारी काला
बिल्ला लगा विरोध जताएंगे। 11 मार्च तक मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी काम छोड़ कर लंगट सिंह
महाविद्यालय से विवि तक मार्च करेंगे।
23 व 24 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय में धरना और 15 अप्रैल से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन
होगा। छात्र हित