बिना संबद्धता वाले 20 हजार छात्रों की परीक्षा पर अगले हफ्ते आएगी रिपोर्ट

20 हजार छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने व परीक्षा लेने को लेकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से बनाई गई कमेटी अगले तीन दिनों में 20 without association

रिपोर्ट तैयार कर लेगी।

प्रतिकुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने मंगलवार तक रिपोर्ट फाइनल कर विवि प्रशासन को सौंपने की बात कही है।

इसको लेकर शनिवार को कमेटी ने बैठक कर तमाम कागजातों को देखा।

लगभग दो दर्जन कॉलेजों ने बिना संबद्धता के स्नातक में छात्रों का नामांकन ले लिया। अब विवि की ओर से इन छात्रों के भरे गये परीक्षा फॉर्म

को अस्वीकृत कर दिया गया है। छात्रों की परीक्षा फंसने के कारण विवि की ओर से

जांच कमेटी का गठन किया गया है।

बिहार यूनिवर्सिटी न्यूज़ क्लिक करें

IMG 20210209 135131
लगभग दो दर्जन कॉलेजों ने बिना संबद्धता के स्नातक में छात्रों का नामांकन ले लिया

कमेटी ने बैठक के दौरान कॉलेजों के आवेदन पत्र, विवि की ओर से पूर्व में जारी किये

गये पत्र और छात्रों के रजिस्ट्रेशन के मामले की छानबीन की।

कमेटी के सदस्य ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि एडमिशन से

लेकर रजिस्ट्रेशन तक की पूरी प्रक्रिया किस आधार पर की गई। मंगलवार

तक रिपोर्ट फाइनल कर कुलपति को सौंप दी जाएगी। 20 without association