बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक में एडमिशन के दौरान या इसके तुरंत बाद छात्रों को इंटर का मूल माइग्रेशन migration certificate for admission in graduation सर्टिफिकेट जमा करना होगा। ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा होने के बाद ही छात्रों का विधि में स्नातक लिए रजिस्ट्रेशन होगा एडमिशन को लेकर विवि की ओर से सख्ती की गई है। अक्सर छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी पर एडमिशन ले लेते हैं।
इस दौरान वे दूसरे विश्वविद्यालयों में अलग कोर्स में भी एडमिशन करा लेते हैं ऐसे कई छात्र परीक्षा में भी शामिल नहीं होते। इस कारण इन सीटों पर दूसरे छात्रों का नामांकन भी नहीं हो पाता है migration certificate for admission in graduation
विवि के यूएमआईएस की ओर से तब किया गया है कि अब ऐसा नहीं होगा। कॉलेजों को नोटिस भेजकर इसका पालन करने को कहा जाएगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि स्नातक नामांकन के दौरान या इसके तुरंत बाद छात्रों को इंटर का ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
ये तमाम सर्टिफिकेट कॉलेजों से विवि मंगाये जाएंगे। इसके बाद ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा। इस दौरान छात्रों के ओरिजिनल सर्टिफिकेट पर विवि की ओर से मुहर भी मार दिया जाएगा।
अगर किसी छात्र को कोर्स के बीच में ही दूसरे विवि या टेक्नीकल कोर्सों में नामांकन कराना होगा तो विचि की ओर से ट्रांसफर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। दरअसल, यह मामला भी सामने आया है कि कुछ छात्र एक साथ दो कोर्सों में एडमिशन ले लेते हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here