55 फीसद अंक लाने पर ही पीएचडी में रजिस्ट्रेशन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में छह और सात अप्रैल को पीएचडी कोर्सवर्क की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसमें पेपर एक में 70 और पेपर दो में 70 अंक को मिलाकर कुल 140 अंकों की थ्योरी की परीक्षा ली जाएगी, जबकि दोनों पेपर में 30-30 अंकों की इंटरनल प्रायोगिक परीक्षा होगी। पीएचडी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दोनों पेपर में 55-55 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। दोनों पेपर में 10-10 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

चार लघु उत्तरीय और तीन दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। पेपर वन में रिसर्च मेथेडोलॉजी से सवाल होंगे। पेपर टू में संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 55 से कम अंक आने पर छात्र अयोग्य हो जाएंगे ऐसे में उनका पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। बता दें कि सभी पीजी विभागों में शोधार्थियों को छह महीने का कोर्सवर्क कराया गया है। इसमें रिसर्च मेथेडोलॉजी के साथ ही विषय वस्तु पर भी अध्यापकों की ओर से व्याख्यान दिए गए हैं।

AddText 03 28 08.01.04

तैयारी

छह और सात अप्रैल को आयोजित है परीक्षा

140 की थ्योरी और 60 अंकों की होगी प्रायोगिक परीक्षा

नए सत्र में पैट आवेदन के लिए पांच तक बढ़ाई गई तिथि

नए सत्र में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से चौथी बार आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है। अब छात्र-छात्राएं पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा ने बताया कि कुछ छात्रों की ओर से फॉर्म भरने से वंचित होने की शिकायत की गई थी। इसको देखते हुए पांच दिनों का और समय दिया गया है। बता दें कि पीएचडी के लिए निर्धारित 700 सीटों के लिए अबतक करीब चार हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। पिछले 35 दिनों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद भी पिछले सत्र की तुलना में आवेदकों की संख्या आधी ही है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here