Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2023: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट में निकली बम्पर बहाली, यहां से जल्द करें आवेदन

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2023 : सभी रेलवे की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट की बंपर भर्तियां निकली हैं।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के उम्मीदवार शामिल नहीं

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2023 भर्ती के तहत उत्तर पश्चिमी रेलवे के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के सभी नियमित कर्मचारियों से आवेदन मंगाए गए हैं। हांलाकि इसमें आरपीएफ एवं आरपीएसएफ के उम्मीदवार शामिल नहीं है।

कुल 238 असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी

पदों के लिए 7 अप्रैल से लेकर 6 मई तक आवेदन किया जा सकता है। कुल 238 असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी निकाली गई है. जिनमें 120 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 36 पद एससी के लिए, 18 एसटी एवं 64 पद ओबीसी के लिए हैं।

ये भी पढ़ें CRPF Recruitment 2023 : सीआरपीएफ में 1.30 लाख पदों पर होगी बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

उम्मीदवारों को ग्रेड पे ये होगा

उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 के तहत लेवल 2 का वेतनमान दिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए सभी जरूरी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ : आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू: 07/04/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/05/2023

आवेदन शुल्क : ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 00/-
  • एससी / एसटी : 0/-
  • सभी वर्ग महिला : 0/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान करें

वैकेंसी डिटेल्स : असिस्टेंट लोको पायलट के कुल पद

  • इस भर्ती अभियान के माध्यम से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 238 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जरूरी योग्यता : क्या है जरूरी योग्यता

  • नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने मैट्रिक पास कर रखा हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में जैसे कि फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए।

Education Qualification Details :-

  • Matric pass.
  • Pass in ITI / ACT Apprenticeship Trade (i) Fitter (ii) Electrician (iii) Instrument Mechanic (iv) Millwright/Maintenance Mechanic (v) Mechanic (Radio & TV) (vi) Electronics Mechanic (vii) Mechanic (Motor Vehicle) ( viii) Wireman (ix) Tractor Mechanic (x) Armature & Coil Winder (xi) Mechanic (Diesel) (xii) Heat Engine. Railway Loco Pilot Recruitment 2023
    (Or)
  • Diploma in Mechanical / Electrical / Electronics / Automobiles Engineering in lieu of ITI. Candidates having combination of various streams of Engineering as prescribed above shall be considered for employment in Railways as per the instructions of the Board contained in RBE No. 162/2001 dated. Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2023

ये भी पढ़ें SSC CGL 2023 Notification Out : एसएससी सीजीएल 2023 में निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

आयु सीमा : आवेदन करने की आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2023 : Important links

Apply Online CLICK HERE
Download Notification CLICK HERE
Download Syllabus CLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट पाने के लिए ज्वाइन करें

Join WhatsApp – Click Here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join Telegram Group – Click here