बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी होस्टल में छापा, अवैध रूप से रह रहा छात्र हिरासत में

पीजी हॉस्टल में मंगलवार देर रात विवि थाने की पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप रह रहने वाले एक छात्र को हिरासत में लिया गया। फिलहाल, उसका सत्यापन करने में पुलिस जुटी है। उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

छात्रों की तलाश में छापेमारी की गई

हालांकि, बुधवार देर रात तक उसका कोई रिकॉर्ड पुलिस थाने में नहीं मिला है। थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि विधि व्यवस्था और अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की तलाश में छापेमारी की गई थी।

पीजी हॉस्टल में देर रात को हंगामा

AddText 06 25 09.57.00

जानकारी हो कि, पीजी हॉस्टल में देर रात को हंगामा हो रहा है। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विवि थाने की पुलिस पीजी हॉस्टल पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गयी। हंगामा कर रहे छात्र कमरों में चले गए।

इसके बाद पुलिस टीम ने हॉस्टल के कमरों की तलाशी ली। इस दौरान उनके आईकार्ड व पीजी हॉस्टल से जुड़े कागजता की जांच की। इस दौरान एक छात्र बिना आईकार्ड का मिला। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चर्चा है कि पीजी हॉस्टल में रहने वाले दो-तीन छात्र शराब की नशे में हंगामा कर रहे थे। उसमें से ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here