Home BIHAR UNIVERSITY BRABU TDC Part 2 Practical Exam: आज से 60 केंद्रों पर होगी...

BRABU TDC Part 2 Practical Exam: आज से 60 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट- 2 आर्ट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा, कॉलेजों को दिया गया यह निर्देश

BRABU TDC Part 2 Practical Exam: बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट-2 के कला विषयों मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल और संगीत विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू। परीक्षा 15 अक्टूबर तक चलेगी।

परीक्षा विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसे साथ ही केंद्रों की संख्या भी विभाग ने जारी कर दी है।

परीक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी

स्नातक द्वितीय खण्ड 2021 कला (मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, भूगोल, संगीत) की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 30-09-2022 से 15-10-2022 तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित महाविद्यालयों (परीक्षा केंद्रों) में ही आयोजित होगी।

साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा का रूटीन पहले ही जारी

आर्ट्स विषय के साथ-साथ साइंस विषय की भी प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी। साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा का रूटीन पहले ही जारी कर दिया गया था। जल्द ही परीक्षा खत्म कर रिज़ल्ट जारी किया जाएगा।

Bihar University : स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए फिर खुला आवेदन का पोर्टल, यहां से करें आवेदन

कॉलेजों को दिया गया यह निर्देश

प्राचार्य द्वारा प्राप्तांक की एकप्रति Excel Formate में भर कर परीक्षा विभाग के उक्त Email: cia.pratical2022@gmail.com पर महाविद्यालय के अधिकृत Email Id से भेजने के साथ-साथ उसकी Hard Copy की (दो प्रति में) बाहय परीक्षक का हस्ताक्षर करा कर सीलबंद लिफाफा में निश्चित रूप से 17-10-2022 को परीक्षा विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्रेषित अंक स्वीकार नहीं किए जायेगे।

60 केंदों पर होगी पार्ट – टू की प्रैक्टिकल परीक्षा

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट 2 की लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद, अब 30 सितंबर से 60 केंद्रों पर आर्ट्स प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू की जाएगी। नीचे दिए गए आर्ट्स विषयों मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल और संगीत विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के केंद्र।

https://twitter.com/Gauravjaiswal_/status/1575515608049127424?t=L50p4aHDiwkly2XfT2IM1Q&s=19

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here