बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन के लिए अप्लाई करने को सोमवार से एक बार फिर पोर्टल खोल दिया जाएगा। सत्र 2020-22 के लिए अब तक आवेदन नहीं करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है। 15 जून तक विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल पर छात्र आवेदन कर सकते हैं।
20 जून को विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिन छात्रों ने अबतक आवेदन नहीं किया है। उन्हें एक मौका दिया गया है। कई छात्रों की ओर से पोर्टल खोलने की मांग की जा रही थी। कोरोना वायरस के कारण काफी छात्र फॉर्म नहीं भर सके थे। 15 जून तक पोर्टल पर पीजी के लिए छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
इसके बाद 20 जून को मेरिट लिस्ट निकाल दी जाएगी तमाम पोजी विभागों और पीजी कॉलेजों को इसकी पूरी सूची भेज दी जाएगी। 21 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से एडमिशन लिया जा सकेगा।
जिन कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा है, वहां छात्र ऑनलाइन एडमिशन लेंगे। जहां इसकी सुविधा नहीं होगी वहां कॉलेज जाकर छात्रों को नामांकन लेना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी है। इस दौरान सुरक्षा के सारे इंतजार भी किये जाएंगे।
*BIHAR यूनिवर्सिटी Muzaffarpur PG Admission Apply Online*
*आखिरी मौका*
*Date – 07/06/2021 to 15/06/2021*
*Document 👇*
*👉1. Graduation Marksheet*
*👉2.Adhar Card*
*👉3.Photo*
*👉4.Signature*
*👉5.Email, Mobile No
छात्र करेंगे अप्लाई
• पीजी में अप्लाई के लिए 15 जून तक खुला रहेगा पोर्टल
• गाइडलाइन का पालन करते हुए 21 जून से होगा एडमिशन
PG 2020-22 के लिए एक बार फिर 07.06.2021 से 15.06.2021के लिए पोर्टल को खोला गया है
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here