बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मे पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट की फिर से होगी जांच

BRABU

पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी की लगातार शिकायतों व छात्रों के विरोध के बाद बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने रिजल्ट की फिर से जांच कराने का फैसला लिया है।

विवि के प्रॉक्टर प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि कई छात्रों ने एक या दो नंबर से फेल करने की शिकायत की है। इस कारण नंबरों की जांच का निर्णय लिया गया है। जांच में देखा जाएगा कि छात्रों को सही से नंबर दिया गया है या नहीं।

बीआरए बिहार विवि ने करीब पांच महीने बाद पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी 295 छात्र फेल, 388 का रिजल्ट पेंडिंग

एक परीक्षार्थी को आउटस्टैंडिंग मार्क्स मिले हैं

पीजी सेकेंड सेमेस्टर में 4219 छात्र थे, जिनमें से 463 परीक्षा में अनुपस्थित थे. इनमें से 1050 छात्र प्रमोट हुए हैं, जबकि 295 छात्र अनुत्तीर्ण हो गये हैं, पीजी सेकेंड सेमेस्टर में एक परीक्षार्थी को आउटस्टैंडिंग मार्क्स मिले हैं.

बिहार यूनिवर्सिटी मे रिजल्ट के लिए फिर एबीवीपी का प्रदर्शन , जाने क्या है पूरा मामला

रजिस्ट्रेशन नंबर के कारण सात का रिजल्ट रुक गया

33 को एक्सीलेंट, 117 को एवरेज, 1233 को गुड़ और 666 को बेरी गुड मार्क्स मिले हैं. 388 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है. गलत रजिस्ट्रेशन नंबर के कारण सात का रिजल्ट रुक गया है. एडसी-1 पेपर के कारण 144 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रुका है, जबकि अन्य पेपर के कारण 237 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here