बिहार यूनिवर्सिटी मे सुबह 10 से पांच बजे तक खुलेंगे पीजी विभाग

बीआरए बिहार विश्वविाद्यालय के पीजी विभाग अब सात घंटे खुलेंगे। सुबह दस से शाम पांच बजे तक पीजी विभाग के खुलने का समय तय किया गया है।

इस अवधि में शिक्षक व कर्मचारियों को एक घंटे का लंच ब्रेक दिया जाएगा।

जिन शिक्षकों का घर आसपास होगा वे घंटे भर के लिए घर भी जा सकते हैं। गुरुवार को कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने तमाम पीजी विभागाध्यक्षों व

संकायों के डीन के साथ बैठक में यह निर्णय लिया।

अबतक अधिकतर पीजी विभाग सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खुलते थे। वहीं, कुछ विभाग सुबह आठ बजे से भी खुल जाते हैं। रिसर्च आदि को लेकर

यह व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था से छात्रों को काफी फायदा होंगा।

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University Muzaffarpur 1 1
बिहार यूनिवर्सिटी

भवन निर्माण और मरम्मत में सुस्ती पर लगाई फटकार: कई पीजी विभागों के भवन की जर्जर हालत की शिकायत विभागाध्यक्षों ने कुलपति से की इसपर कुलपति ने एक्जीक्युटिव इंजीनियर को फटकार लगाई।

कहा कि अविलंब निर्माण और मरम्मत से जुड़े कार्यों को पूरा कराएँ। विवि को दूसरे चरण के लिए नैक से मूल्यांकन कराना है। ऐसे में हर स्तर पर तैयारी करनी है।

हर विभाग कराए राष्ट्रीला सेमिनार और वेबिनार : विभिन्न समसामयिक मुदो पर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार और वेबिनार का नियमित आयोजन कराने का निर्देश कुलपति ने दिवा कहा कि इससे छात्रों में जागरूकता आएगी और चिंतन करने की क्षमता विकसित होगी इसके साथ ही नैक मूल्यांकन में भी इसका लाभ मिलेगा।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here