BRABU PG 3rd Semester Exam Schedule 2019-21 : बिहार यूनिवर्सिटी (BIHAR UNIVERSITY BRABU) ने PG के सत्र 2019-21 के 3rd सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम (BRABU P.G. 3rd Semester Exam Schedule) जारी कर दिया है।
17 अगस्त से 05 सितंबर तक होगी परीक्षा
बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक Dr. संजय कुमार ने बताया कि पीजी के सत्र 2019-21 के 3rd Semester की परीक्षा 17 August, 2022 से शुरू होकर 05 September तक चलेगी।
परीक्षा भवन यूनिवर्सिटी में ही बनाया गया
वहीं इस परीक्षा का BRABU के परीक्षा भवन (पुराना और नया ) को PG परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
EXAM Group:
- “A” History, Botany,AIH&C,Sociology
- “B” Political Science,Economics,Persian, Philosophy
- “C” Psychology, English, Maithili, PK&J
- “D” Zoology,Home Science, Physics, Bengali
- “E” Commerce, Geography, Chemistry, Music
- “F” Hindi, Mathematics, Urdu, Electronics, Sanskrit
PG सत्र 2019- 21 के 3rd Semester परीक्षा का Routine जारी कर दिया गया है । परीक्षा 17 August से 5 September तक चलेगी। pic.twitter.com/VYDo6jlNUn
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) August 4, 2022
दो पालियों में होगी पीजी की परीक्षा:
बता दें की पीजी सत्र 2019-21 के 3rd सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर सभी विषयों को 6 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। पहली पाली में A, C, E ग्रुप के छात्र परीक्षा देंगे।
वहीं दूसरी पाली में ग्रुप B, D, F ग्रुप के छात्र शामिल होंगे। पहली पाली(1st Sitting) की परीक्षा सुबह 9:00 AM बजे से दोपहर 12:00 PM बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 PM बजे से शाम 5:00 PM बजे तक चलेगी।
प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षा की तिथि:-
प्रैक्टिकल और वाइवा परीक्षा की 08.09.2022 से 16.09.2022 प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय विभाग संबंधित विषय में बनाया गया है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here