PAT 2020 का इंटरव्यू मई के दूसरे हफ्ते में संभावित, इंटरव्यू के बाद फिर से मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी

PAT 2020 interview: पैट 2020 का इंटरव्यू मई के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। यह 20 नंबर का होगा। विवि ने पास छात्रों के इंटरव्यू लेने की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि कुलपति के आने के बाद पैट का इंटरव्यू शुरू किया जायेगा। पैट में हर विभाग अपने छात्रों का इंटरव्यू लेगा।

इंटरव्यू के बाद फिर से मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी

इंटरव्यू के लिए बाहर से एक्सपर्ट बुलाये जायेंगे। डीएसडब्ल्ल्यू ने बताया कि अभी 1057 सीटें निकाली गयी हैं, लेकिन इसमें दस से 15 सीटें बढ़ सकती हैं। कुछ विभागों ने पूरी सीट का ब्योरा दे दिया है तो कुछ ने सीटों का ब्योरा सही नहीं दिया है। इसे चेक किया जायेगा। इंटरव्यू के बाद फिर से मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी, उसके बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

लिखित परीक्षा में करीब 1200 छात्रों ने पास किया था

बिहार यूनिवर्सिटी में पैट की लिखित परीक्षा में करीब 1200 छात्रों ने पास किया था। पैट की परीक्षा अगस्त महीने में हुई और सितंबर में रिजल्ट आया था, लेकिन उसके बाद रिजल्ट में गड़बड़ी मिलने पर फिर से कॉपी जांच होने भेज दी गयी।

यूनिवर्सिटी ने पैट 2021 में भी आवेदन ले लिया है, लेकिन उसकी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं

इसके बाद जनवरी में दोबारा संशोधित रिजल्ट जारी किया गया। इसके बाद से छात्र इंटरव्यू का इंतजार कर रहे हैं। पैट 2020 का सत्र दो वर्ष देर हो चुका है। यूनिवर्सिटी ने पैट 2021 में भी आवेदन ले लिया है, लेकिन उसकी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here