बिहार यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। 15 दिसंबर को सभी परीक्षाएं पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि ओएमआर शीट पर परीक्षा लिए जाने के कारण काफी कम समय में मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे पूर्व जिन विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र का ग्रुप नहीं अंकित किया था।
25 से पूर्व पूरी हो जाएगी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया
उसे केंद्र की उपस्थिति पत्रक से मिलान कर सुधार दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से पूर्व मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कर 30 दिसंबर तक परिणाम जारी करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि इस बार पेंडिंग परिणाम कम हो इसको ध्यान में रखा जाएगा। बता दें कि सत्र विलंब होने के कारण यूनिवर्सिटी की और से निर्णय लिया गया था कि ओएमआर शीट से एक सत्र की परीक्षा लेकर एक सप्ताह के भीतर उसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
अगले वर्ष इस सत्र की दो परीक्षाए होंगी सत्र 2019-22 को ट्रैक पर
लाने के लिए पहली बार विवि की ओर से OMR शीट पर परीक्षा आयोजित करने का प्रयोग किया गया है। ऐसे में अगले वर्ष सत्र को पूरा करने के लिए विवि की ओर से ताबड़तोड़ परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
पंडिंग सुधार के लिए यूनिवर्सिटी आने की जरूरत नहीं
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि किसी भी पेंडिंग परिणाम में सुधार के लिए विवि आने की जरूरत नहीं है। छात्र अपने कालेज में इसका आवेदन दें। वहां से समेकित आवेदन यूनिवर्सिटी आएगा और दो दिनों के भीतर उसमें सुधार कर दिया जाएगा।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here