BRABU TDC PART 2 EXAM 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी में सत्र 2019-22 के स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा 26 जुलाई से होगी। इसके लिए छात्रों को एडमिट कार्ड 23 जुलाई से मिलेगा। परीक्षा विभाग ने रविवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि परीक्षा के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं। आरडीएस कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा में एक लाख छात्र शामिल होंगे
कांवरियों के लिए बना टेंट सिटी कॉलेज के मैदान में है। इसलिए परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं होगी। परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। परीक्षा में एक लाख छात्र शामिल होंगे।
पार्ट-2 के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 जुलाई से दो अगस्त तक होगी। इसके बाद तीन से 23 अगस्त तक सब्सिडियरी और जनरल कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से आधे छात्र दिए गए हैं।
परीक्षा दो पालियों में होगी
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। कहा कि हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला, मैथिली, उर्दू, परसियन, भोजपुरी, संस्कृत को एलएस विषय में रखा गया है। सब्सिडियरी परीक्षा का समय सुबह 8.45 से 12 बजे तक और 1.15 से शाम 4.15 बजे तक रखा गया है।
Progamme for T.D.C. Part 2nd pic.twitter.com/6CBEPHXrSU
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) July 17, 2022
कॉलेज डाउनलोड कर देंगे एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई से मिलेगा। कॉलेज छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके देंगे। एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को कॉलेज से संपर्क करना होगा। कहा कि परीक्षा में सामूहिक वॉक आउट करने पर दोबारा परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने परीक्षा के कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया गया है।
बिहार यूनिवर्सिटी की परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
NSP Scholarship 2022 : नेशनल स्कॉलरशिप 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से जल्द करें आवेदन