बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ करीब पांच महीने बाद गुरुवार से शुरू हो रही हैं. इस बीच राज्य में पंचायत चुनाव भी शुरू हो रहा है. मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों में अलग-अलग चुनाव की तिथि तय की गयी है. इसका असर विवि में अगले महीने प्रस्तावित स्नातक व पीजी की परीक्षाओं पर भी होगा परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा कि विवि की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं. अभी बीएड व एमएड की परीक्षा ली जा रही है.
पंचायत चुनाव की तिथि को बचाकर परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित
अगले महीने से स्नातक व पीजी की तैयारी है. इस सहित अन्य परीक्षाओं बीच राज्य में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बताया कि पंचायत चुनाव की तिथि को बचाकर परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित करना होगा. दरअसल, विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मुजफ्फरपुर के साथ बेतिया, मोतिहारी, शिवहर सीतामढ़ी व वैशाली के छात्र शामिल होंगे. इन जिलों में पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग तिथि होगी. वहीं, परीक्षाओं के लिए एक ही कार्यक्रम बनेगा. ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से सभी जिलों के चुनाव तिथि की समीक्षा करके ही परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित करेगा.
सरकार के निर्णय से छात्रों की जगी उम्मीद
तमाम परीक्षाएं पेंडिंग होने से छात्रों की नाराजगी भी बढ़ रही थी. सरकार की अनुमति के बाद उम्मीद जगी है. स्नातक, पीजी, एलएलबी और वोकेशनल की परीक्षा अब हो सकेगी. छात्रों का कहना है कि अबपरीक्षा शुरू हो जायेगी, तो किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. विवि प्रशासन को परीक्षा के साथ समय से रिजल्ट जारी करने पर भी तत्परता दिखानी होगी.सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तारीख देख कर बनेगा शेड्यूल
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here