बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इंट्रेस परीक्षा देने के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि के अंतर्गत 12 अप्रैल से 10 मई के बीच ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरा जाए गा । फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होते ही 12 मई तक आवेदन पत्रों में अंतिम सुधार के साथ शुल्क जमा हो सकेगा. इस वर्ष भी परीक्षा के संचालन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की नोडल युनिवर्सिटी बनाया गया है. जिसके अंतर्गत ही परीक्षा आयोजित होगी. नोडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंट्रेस परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 मई को जारी होगा. वहीं परीक्षा 30 मई को आयोजित की जायेगी. स्ट्रेस टेस्ट का परिणाम 11 जून तक जारी कर दिया जायेगा. उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की काठसेलिंग 15 जून से शुरू होगी.
जबकि नये सत्र का आरंभ 10 अगस्त से होगा. छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संकद्ध बीएड कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. मेधासूची के आधार पर होगी काउंसेलिंग प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मेधा सूची के आधार पर 15 से 26 जून के बीच
आयोजित होगी, दो जुलाई को अभ्यर्थियों को कॉलेज अलौट कर दिया जायेगा. बीएड सत्र 2021-23 का प्रारंभ 10 अगस्त से हो जायेगा. राजभवन द्वारा जेपीयू से संबद्ध एनसीइटी मान्यता प्राप्त सभी बीएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी गयी है. छपरा, सीवान व गोपालगंज में 17 बीएड कॉलेजों में चयनित अभ्यर्थी दाखिल ले सकते हैं.
120 अंकों की होगी परीक्षा : बीएड कॉमन इंट्रेस टेस्ट में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 होगा. सामान्य अंग्रेजी से 15, सामान्य हिंदी से 15, लॉजिकल एंड एनालिटिक रिजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 और जेनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जायेंगे
दो वर्ष का होगा कोर्स
इट्रेसटेस्ट उत्तीर्ण अभ्यर्थी नामांकन के बाद द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में शामिल होंगे. बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेम्पररी इंडियाएड
एजुकेशन, लर्निगएडटीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉसद करिकुलम, अडरस्टैडिग डिसिप्लिन्स एड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटवपेडाजोगी ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की पढाई करनी होगी. दो वर्षों में प्रथमव द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें सफल होने कर बाद ही बीएड की डिग्री प्राप्त हो पायेगी.
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here