बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी में दाखिले के लिए आवेदन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। विवि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। स्नातक पास छात्रों के लिए विवि की वेबसाइट पर लिंक डाल दिया जाएगा।
विवि के 22 पीजी विभागों व संबंधित पीजी कॉलेजों में छात्र अप्लाई करेंगे। विवि का पीजी का सत्र एक साल देरी से चल रहा है। ये छात्र शैक्षणिक सत्र 2020-22 में एडमिशन लेंगे।
एमएस कॉलेज मोतिहारी में इस बार से पीजी कॉमर्स में एडमिशन होगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से एमएस कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई की मंजूरी दी गई है। इस बार यहां एडमिशन के लिए पोर्टल पर नाम रहेगा। बता दें कि सबसे अधिक छात्रों का दबाव इतिहास व कॉमर्स विषय के लिए होता है।
पीजी के सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।
इस बार विज्ञान, कॉमर्स के छात्र भी मानविकी संकाय के किसी भी विषय में एडमिशन ले सकते हैं। इस बार यह छूट दी जा रही है । इससे कई विषयों में सीटें भरने की उम्मीद है । बता दें कि दर्शनशास्त्र, संस्कृत सहित आधा दर्जन विषयों में आधी से अधिक सीटें पिछले सत्र में खाली रह गई।
विवि के यूएमआईएस कॉर्डिनेटर डॉ. ललनकुमार झा ने कहा कि स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। छात्रों को मार्क्सशीट मिलते ही पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो जाएगा।पीजी के सत्र 2020-22 में एडमिशन को नियम बदला।
स्नातक के किसी विषय के छात्र मानविकी ले सकेंगे नामांकन:
06 हजाट सीटों पट पीजी में एडमिशन होगा इस बार पीजी के सत्र 2020-22 में एडमिशन को नियम बदला।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here