यूनिवर्सिटी में एक हजार डिग्री बनकर तैयार, नहीं ले जा रहे कॉलेज

BRABU

डिग्री वितरण को लेकर कॉलेजों की हीलाहवाली के कारण अब छात्रों की परेशानी बढ़ रही है। डिग्री बन जाने के बाद भी वह छात्रों को नहीं मिल पा रही है। इसके लिए छात्र विवि दौड़ लगा रहे है। एक हजार से अधिक प्रमाण पत्र बनकर बीआरए बिहार विवि में तैयार हैं। इसमें कुछ कॉलेजों ले गये, लेकिन अधिकतर डिग्री विवि में ही है।

कॉलेजवार डिग्री की छोटी की जा चुकी है। लेकिन, सूचना के पांच दिनों के बाद भी कॉलेज इसे मंगवा वा लेने नहीं आ रहे हैं। यह हाल तब है जब छात्रों को डिग्री कॉलेजों से ही मिलने की बात कही जा रही है। बुधवार को भी काफी संख्या में छात्र डिग्री लेने विवि पहुंचे और उन्हें कॉलेज जाकर ही डिग्री लेने की बात कह लौटा दिया गया।

इधर, स्कूलों में शिक्षक नियोजन को लेकर विवि की डिग्री वितरण की योजनाओं पर पानी फिर गया। इसे शुरू भी नहीं किया जा सका। दरअसल, छात्रों की सुविधाओं को लेकर घर पर डिग्री भेजने और अप्लाई करने के दौरान निर्धारित समय बताने के दिन डिग्री मिल जाने की योजना विवि में लागू नहीं हो सकी है।

डिग्री लेने विवि पहुंचे मोतिहारी के छात्र संजीत कुमार ने कहाकि कई दिनों तक विवि का चक्कर लगाने के बाद डिग्री तो बन गई है, लेकिन मिल नहीं पाई है। बताया गया कि डिग्री कॉलेज से ही उन्हें लेनी होगी। जबकि हालत यह है कि कॉलेज वाले विवि से डिग्री से ही नहीं जा रहे हैं। ऐसे एक-दो नहीं एक दर्जन से अधिक छात्र सुबह सुबह ही विवि पहुंचे थे। उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

डिग्री मिलने में देरी के कारण छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट से संतुष्ट होना पड़ रहा है। विवि पहुंचे छात्र रमेश कुमार ने कहा कि डिग्री मिलने में कुछ समय लगने की बात विवि में कहीगई। इसके बाद प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया और इसे ही लेकर जाना पड़ा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में जिन छात्रों ने डिग्री के लिए हार्ड कॉपी जमा की, उसमें से अधिकतर की डिग्री बनाई गई है। कालेजों को सूचना दी गई, लेकिन डिग्री मंगा ही नहीं रहे हैं। कॉलेजों को एक बार फिर डिग्री से जाने के लिए, रिमांडर भेजा जा रहा है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here