बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट वन में अब ऑन स्पॉट एडमिशन होगा। इसकी जानकारी UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने दी। उन्होंने डे बताया कि कुलपति से निर्देश लेकर ऑन स्पॉट एडमिशन की तारीख एक से दो दिन में जारी कर दी जाएगी।
ऑनस्पॉट एडमिशन में शर्त रखी गयी गृह जिले में ही ले सकेंगे एडमिशन
ऑनस्पॉट एडमिशन में शर्त रखी गयी है कि छात्र अपने जिला मुख्यालय के कॉलेज में ही दाखिला ले सकेंगे। यानी मुजफ्फरपुर के छात्र मुजफ्फरपुर में और सीतामढ़ी के छात्र सीतामढ़ी के कॉलेजों में दाखिला लेंगे। दाखिला लेने के लिए उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। छात्रों ने जो पहले ऑनलाइन आवेदन किया है, उसी के आधार पर उनका दाखिला होगा। UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि एलएपी शाही कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद उसे पोर्टल में जोड़ना होगा। इसलिए स्नातक में दाखिले के लिए पोर्टल पांचवीं बार सोमवार से बुधवार तक खुला रहेगा।
यूजी: ऑनस्पॉट नामांकन की मिलेगी छूट, आवेदन को फिर खुलेगा पोर्टल
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन में छात्रों को ऑनस्पॉट नामांकन की छूट मिलेगी। तीन मेरिट लिस्ट में नामांकन से वंचित रह गए स्टूडेंट्स अपने गृह जिले के कॉलेजों में नामांकन करा सकेंगे। अब आगे पोर्टल खुलने पर कुछ आवेदन और बढ़ेंगे। चौथी बार शनिवार की रात 12 बजे तक ही आवेदन के लिए UMIS पोर्टल खोलने का आदेश था, लेकिन एक और कॉलेज बढ़ने के बाद आवेदन का समय भी बढ़ाया जाएगा। अब तक तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर 79 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है। इनकी क्लास भी शुरू हो गई है।
नए संबद्ध कॉलेज के लिए खुल रहे पोर्टल
अब 106 कॉलेज हुए स्नातक सत्र 2018-21 में जब एडमिशन के लिए शुरुआत में आवेदन लेना शुरू हुआ था, तब विवि में 79 कॉलेज थे। लेकिन, नए संबद्ध कॉलेजों की सरकार से मंजूरी मिलने अब 106 कॉलेज हो गए, हैं। इनमें 39 अंगीभूत, तीन राजकीय और 64 संबद्ध डिग्री कॉलेज हैं। UMIS को-ऑर्डिनेटर डॉ. टीके डे ने बताया कि एलपी शाही कॉलेज को दो सत्र के लिए अस्थायी संबद्धता मिली है।
अब तक 3 मेरिट लिस्ट के आधार पर 79 हजार का हो चुका है नामांकन
गृह जिले में ही ले सकेंगे एडमिशन: यूएमआईएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. टीके डे ने कहा कि ऑनस्पॉट एडमिशन की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है। कुलपति के आदेश पर निर्देश जारी किया जाएगा स्टूडेंट्स का नामांकन उनके गृह जिले के कॉलेजों में ही हो सकता है। जो छात्र यूएमआईएस पोर्टल पर आवेदन करेंगे, उनका ही एडमिशन होगा। इससे रजिस्ट्रेशन और परीक्षा में भी सहूलियत रहेगी।
कॉलेज में विषय भी बदल सकेंगे छात्र
छात्र-छात्रा अपने गृह जिले के कॉलेज में नामांकन में विषय का विकल्प भी बदल सकेंगे। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। मुख्य विषयों में सीट भर जाने के बाद वे पता कर लेंगे कि किस विषय में सीट खाली है। उन विषयों में उन्हें एडमिशन लेने का विकल्प मिल सकता है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here







