Bihar B.Ed. Spot Admission 2022: बिहार यूनिवर्सिटी समेत बिहार के सभी बीएड कॉलेजों में खाली रह गई सीटों के लिए अब नोडल विश्वविद्यालय से चौथी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। इन सीटों पर नामांकन के लिए छात्र छात्रा संबंधित कॉलेज में जाकर ही आवेदन करें।
नोडल यूनिवर्सिटी के अनुसार छात्र-छात्राओं को 10 से 11 अक्टूबर को कॉलेजों में आवेदन देना है। कॉलेज मेधा के आधार पर चयनित नामों की सूची 12 अक्टूबर को अपने नोटिस बोर्ड पर टांगेंगे। किन-किन कॉलेजों में कितनी सीटें खाली हैं।
पूरी प्रक्रिया 13 से 17 अक्टूबर तक पूरी
उसकी सूची शनिवार को वेबसाइट www.biharcetbed Inmu.in पर अपलोड कर दी गई। नामांकन की पूरी प्रक्रिया 13 से 17 अक्टूबर तक पूरी करनी है। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने कहा कि स्पॉट चरण में भी मेरिट या के आधार पर ही नामांकन होगा।
अभ्यर्थी को कोई असुविधा हो तो वे हेल्पलाइन नंबर
अभ्यर्थी को कोई असुविधा हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 7314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 पर फोन कर helpdeskcetbed 2022@ gmail.com पर मेल कर मदद ले सकते हैं।
Vacant Seat Matrix for Spot Round Counselling : – CLICK HERE
Notice regarding spot round admission – CLICK HERE
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here