इंटरमीडिएट के साढ़े पांच लाख छात्र और छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर रजिस्टर्ड NSP Registration होने का मौका मिलेगा। एक बार एनएसपी पर रजिस्टर्ड होने के बाद विद्यार्थियों को हर तरह की छात्रवृत्ति की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा छात्रों को रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने कोटिवार कटऑफ जारी किया है। जो छात्र या छात्रा इस कटऑफ में आयेंगे, उन्हें एनएसपी में रजिस्टर्ड किया जायेगा।
बिहार बोर्ड की मानें तो में प्रथम श्रेणी के सभी तीन लाख 61 हजार 597 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी के तीन लाख विद्यार्थी शामिल हैं। इस बार 2020 की अपेक्षा डेढ़ लाख विद्यार्थियों को अधिक शामिल होने का मौका मिला है। ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनएसपी की सुविधा देश भर के छात्रों को दी जाती है। इसमें एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्रों को देश भर के सभी तरह की छात्रवृत्ति की जानकारी दी जाती है। इससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका फायदा उठा सकते हैं।
ये है एनएसपी के लिए कटऑफ
छात्र के लिए कटऑफ
केटेगरी विज्ञान कला वाणिज्य
सामान्य 349 301 360
ओबीसी 350 303 355
एससी 321 300 341
एसटी 331 310 342
यहाँ से करें Apply – Click Here
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here