NOU 15th Convocation : एनओयू के 15वें दीक्षांत समारोह के लिए गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी, 50 को मिलेगा गोल्ड, इनमें 40 बेटियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

NOU 15th Convocation : नालंदा खुला विश्वविद्यालय NOU में 11 जनवरी को बापू सभागार में होने वाले दीक्षांत समारोह (NOU 15th convocation) के लिए गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है। 50 गोल्ड मेडलिस्ट में 40 छात्राओं के नाम है।

एक विषय में कोई भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण नहीं हुआ है। वहीं तीन स्नातक की टाप छात्रा को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। (नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं)

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर। 

कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा

NOU 15th convocation : कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं ऑन स्पॉट मौजूद होकर अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान, शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर व उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन खुला विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पूर्व कुलपति प्रो डा एके बख्शी दीक्षांत भाषण देंगे।

गोल्ड मेडल पाने वाले स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के नामों की सूची: NOU 15th Convocation

वर्ष – 2020 : NOU 15th convocation

  • अनुभा कुमारी – हिंदी
  • मेरा खातून – उर्दू
  • कृष्ण कुमार मिश्र – संस्कृत
  • नाजिया रहमान – भूगोल
  • सुमन प्रिया -भूगोल
  • सिमरन कुमारी – समाजशास्त्र
  • सलोनी सिंह- शिक्षा
  • अंकिता कृष्ण – पर्यावरण विज्ञान
  • नम्रता सिन्हा – गृह विज्ञान
  • प्रगति प्रिया – जंतु विज्ञान
  • फौजीया खातुन- वनस्पति विज्ञान
  • रंजना कुमारी – भौतिकी
  • ‘विकास कुमार शर्मा- गणित
  • कुमुद – एमसीए
  • श्रेया शर्मा जनसंचार- पत्रकारिता
  • अनीता नंदिनी एमकॉम

दानदाताओं द्वारा दिया जाने वाला गोल्ड मेडल

  • पल्लवी त्रिपाठी – इतिहास
  • शिखा भारती- अर्थशास्त्र
  • शालिनी शेखरः पुस्तकालय एवं सूचना विभाग
  • सोनल- मनोविज्ञान

  • स्वीटी कुमारीः रसायन शास्त्र

  • अंकित कुमार रायः ग्रामीण विकास

  • रंजना कुमारी: सर्वोत्तम स्नातकोत्तर छात्रा
  • शिखा कुमारीः सर्वोत्तम स्नातक छात्रा

    दानकर्ता द्वारा दिया जाने वाला नकद पुरस्कार

  • नाजिया रहमान स्नातक -भूगोल
  • सुमन प्रिया- भूगोल

ये भी पढ़ें Bihar Scholarship 2023: स्नातक सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेंगे 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, इस दिन से खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल, यहां जाने आवदेन की पूरी प्रक्रिया

वर्ष 2021 : NOU 15th convocation

  • अंकित कुमार : हिंदी
  • मो सेराजुल हक कादरी : उर्दू
  • अनित कुमारी : संस्कृत
  • रोजी राज : भूगोल
  • अनुकृति : समाजशास्त्र

  • किसलय प्रगल्भ : लोक प्रशासन
  • नेहा सिन्हा : शिक्षा
  • जूली कुमारी : पर्यावरण विज्ञान
  • प्रियदर्शिनी कुमारी : जन्तु विज्ञान
  • प्रियंका : गृह विज्ञान
  • मोना कुमारी गणित
  • हसिना भोईः वनस्पति विज्ञान
  • तराना परवीन भौतिक विज्ञान
  • प्रवीण कुमार आपदा प्रबंधन

  • स्वाति रानीः एमसीए

  • ऋचा झाः जनसंचार एवं पत्रकारिता

  • ऋचा शर्मा एमकॉम

दानकर्ताओं की ओर से दिया जाने वाला गोल्ड मेडल

  • राखी कुमारी: इतिहास
  • राजनंदनी: अर्थशास्त्र

  • कुमारी ज्योत्सना : कांत राजनीति विज्ञान
  • स्वीटी कुमारी : पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
  • समर रेयाज : मनोविज्ञान
  • प्रियांशु कुमारी ग्रामीण विकास
  • मोना कुमारी स्नातकोत्तर छात्रा सर्वोत्तम
  • वरुण कुमार भुईयाः रसायन शास्त्र

दानकर्ता द्वारा दिया जाने वाला

  • सूचना विज्ञासमर रेयाज मनोविज्ञान
  • नकद पुरस्कार
  • रोजी राज भूगोल

NOU 15th Convocation – Apply Online

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे  बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ  प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here