स्नातक पार्ट वन की दो सत्र की परीक्षाएं पेंडिंग है. पहले वर्ष 2020 की परीक्षा ली जायेगी. वहीं, पार्ट टू, थ्री, के साथ पीजी की परीक्षा खत्म होने के बाद सबसे अंत में स्नातक पार्ट वन की 2021 की परीक्षा होगी. हालांकि अभी तक इन छात्रों का परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा गया है.
स्नातक प्रथम वर्ष की दो सत्र की परीक्षाएं हैं पेंडिंग
परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि समय से परीक्षा कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. अभी परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. अगले महीने जिन परीक्षाओं के लिए फॉर्म नहीं भरा गया है, उसकी तिथि घोषित कर दी जायेगी. समय से परीक्षा फॉर्म भरवा लिया जायेगा, ताकि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा ली जा सके.
ओएमआर शीट पर होनी है पार्ट वन की परीक्षा
विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने का निर्णय लिया है. कमेटी ने सत्र 2019-22 व 2020-23 के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है.
मॉडल सेट विवि की वेबसाइट पर अपलोड
सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के ही होंगे, जिसका मॉडल सेट विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र वहीं से डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि केवल दो सत्र की परीक्षा के लिए ही ओएमआर शीट को अनुमति दी गयी है. इससे परीक्षा के बाद रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकेगा.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here