New Rules : 1 दिसंबर से बदल रहे हैं सिम कार्ड समेत HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से जुड़े ये नियम, रसोई गैस की कीमत में होगा उछाल!

New Rules From 1st December 2023 : कुछ ही दिनों में नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और दिसंबर माह शुरू होने वाली है। ऐसे में 1 दिसंबर से देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है।

जिनमें सिम कार्ड के नए नियम सहित HDFC बैंक के Regalia क्रेडिट कार्ड के नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू होने हैं। इसके अलावे हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय की जाती है।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

बता दें कि हर महीने की एक तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। आइए जानते हैं 1 दिसंबर से बदलने वाले इन सभी नियमों के बारे में :

SIM कार्ड के लिए नए नियम :

केंद्र सरकार ने सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव कर दिया है। ये नए नियम 1 दिसंबर 2023 से पूरे देश में लागू करने का फैसला किया गया था।

इन नए नियमों के लागू होने के बाद एक आईडी पर लिमिटेड सिम ही खरीद पाएंगे। नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

रसोई गैस के दाम :

एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर, सीनएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय किये जाते हैं। हर महीने की पहली तारीख को नए दाम का ऐलान होता है। ऐसी उम्मीद है कि शादी के सीजन में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि इस समय में मांग बढ़ जाती है।

लोन दस्तावेज लौटाने में हुई देरी तो ग्राहक को मिलेगा मुआवजा :

आरबीआई ने लोन का चुकता भुगतान पूर्ण होने के बाद गारंटी दस्तावेज की वापसी को लेकर ग्राहकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अब सभी बैंकों और Regulated Entities (REs) पर सख्ती कर दी है। अब लोन देते समय ग्राहक से गारंटी के तौर पर या गिरवी रखे गई प्रॉपर्टी या जमा कराये गये. चल अचल संपत्ति के कागजातों को ऋण भुगतान होने के एक महीने के अंदर संबंधित बैंक या REs को वापस करना होंगे।

ऐसा ना होने पर उन्हें जुर्माने के तौर पर प्रतिदिन 5 हजार रुपए के हिसाब से जुर्माना भरना पड़ेगा. हालांकि उन्हें दस्तावेज गुम होने पर समय सीमा से अतिरिक्त तीस दिन का समय मिल सकेगा।

ये नया नियम एक दिसंबर से लागू होने जा रहा है. आरबीआई ने ये फैसला लोन चुकता होने के बाद ग्राहक की प्रॉपर्टी के मूल दस्तावेज बैंक से समय पर वापस ना मिलने की कई शिकायतों को देखते हुए लिया है. हालांकि अधिक जानकारी के लिए आप आरबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते हैं।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

HDFC Bank के कार्ड Regalia के नए नियम :

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने Regalia क्रेडिट कार्ड के कुछ नियमों में बदलाव किया है। ये नियम कार्ड के लाउंज इस्तेमाल को लेकर है। 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा होना जरूरी है।

अब कोई भी Regalia क्रेडिट कार्ड खर्च के आधार पर ही लाउंज एक्सेस कर पाएगा। लाउंज का एक्सेस लेने के लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक कैलेंडर तिमाही (जनवरी-मार्च, अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर) में 1 लाख रुपये या अधिक खर्च करना होगा। यानी, अगर किसी तिमारी में एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करके ही लाउंज का इस्तेमाल कर पाओगे।

कस्टमर को स्मार्ट बाय पेज और लाउंज बेनेफिट पेज पर जाकर लाउंज वाउचर का क्लेम लेना होगा। तभी वह इसका फायदा उठा पाएंगे। बैंक ने कहा कि जब कस्टमर खर्च के नियम को पूरा करेंगे, तभी वह कार्ड पर लाउंज एक्सेस को ले सकेंगे। एक तिमाही में 2 बार ही लाउंज बेनेफिट उठा पाएंगे। लाउंज एक्सेस के समय 2 रुपये ट्रांजेक्शन फीस ली जाएगी। मास्टरकार्ड ग्राहकों के कार्ड से 25 रुपये काट लिए जाएंगे लेकिन ये बाद में रिवर्स हो जाएगा।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟