Home CET B.Ed BIHAR B.Ed 4th Merit List 2022 : B.Ed में नामांकन के लिए...

BIHAR B.Ed 4th Merit List 2022 : B.Ed में नामांकन के लिए 5 हजार से अधिक सीटें खाली, चौथी मेरिट लिस्ट 1 अक्टूबर को होगी जारी

BIHAR B.Ed 4th Merit List 2022: बीएड में तीसरी सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब तक 86 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने बीएड में नामांकन कराया है।

पांच हजार से अधिक सीटें अब भी विभिन्न कॉलेजों में खाली

शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए चौथी सूची पहली अक्टूबर को जारी की जाएगी। पांच हजार से अधिक सीटें अब भी विभिन्न कॉलेजों में खाली हैं।

19 सितंबर को 8,443 अभ्यर्थियों की तीसरी सूची जारी की थी

बीएड नामांकन के नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने 19 सितंबर को 8,443 अभ्यर्थियों की तीसरी सूची जारी की थी। इसके अनुसार 27 सितंबर तक नामांकन लेना था। अंतिम दिन तक इसमें से 3734 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया।

37,200 सीटों पर दाखिला होना है

ऐसे में तीनों सूची मिलकर बीएड में कुल 32, 182 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है। यह कुल सीटों का करीब 86 प्रतिशत है। इस बार 37,200 सीटों पर दाखिला होना है।

कहां कितने नामांकन हुए

बीएड नामांकन के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने | बताया कि पाटलिपुत्र विवि, पटना में 5600, बीआरएबीयू में 5520, मगध विवि, बोधगया में 5136, लनामि विवि में 3203, एमएमएच विवि, पटना में | 2687, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में 2670, वीकेएसयू, आरा में 2019, |

जेपी विवि, छपरा में 1333, टीएमबी | विवि, भागलपुर में 1304, बीएनएमयू, मधेपुरा में 1141, पूर्णियां विवि में 857, मुंगेर विवि में 372, पटना विवि, पटना में 256 व केएसडीएसयू, दरभंगा में 84 अभ्यर्थियों ने नामांकन हुए हैं।

BRABU : चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed. की परीक्षा अब 07 अक्टूबर को, अधिसूचना जारी, यहां जाने पूरी जानकारी

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here