BSEB 12th Exam 2023 : बिहार बोर्ड से आज सुबह एक बड़ी ख़बर सामने आई हैं कि, इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में राज्य भर से 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इसमें छात्र परीक्षार्थी की संख्या छह लाख 81 हजार 975 और छात्राओं की संख्या छह लाख 36 हजार 464 है। इस बार BSEB 12th Exam 2023 इंटर में 2022 की तुलना में 26 हजार 895 कम विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है। बिहार बोर्ड की मानें तो राज्य के 11 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
BSEB 12th Exam 2023 : 27 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गयी
वहीं 27 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गयी है। राज्य में आठ ऐसे जिले हैं, जहां पर 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं। कई जिलों में छात्र एवं छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है।
परीक्षार्थियों की सूची सभी जिलों को भेज दी गयी
पटना जिला की बात करें तो इस बार 79 हजार 690 परीक्षार्थियों ने इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा है। पटना जिले में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इस बार परीक्षा फॉर्म भरे हैं। पटना जिले में 729 परीक्षार्थी कम हुए हैं। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों की सूची सभी जिलों को भेज दी गयी है।
इस बार इंटर परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी
परीक्षार्थियों की सूची के आधार पर हर जिला में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सभी जिलों में जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। BSEB 12th Exam 2023
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा 2022 में फरवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है। इस बार इंटर परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी। कोरोना महामारी के बाद यह परीक्षा नए सिरे से होगी। हालांकि बिहार बोर्ड ने कोरोना के समय भी परीक्षा सही समय पर लिया और रिजल्ट प्रकाशित किया है।
इन 27 जिलों में कम हो गए परीक्षार्थी
पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, गया, अरवल, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्णिया, अररिया।
इन 11 जिलों में बढ़ गई छात्रों की संख्या
इंटर परीक्षा में इस बार 11 जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। इसमें नालंदा, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, दरभंगा, जमुई, किशनगंज और कटिहार शामिल है। BSEB 12th Exam 2023
इन जिलों में 2022 की तुलना में एक हजार से पांच हजार तक परीक्षार्थी की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बिहार बोर्ड BSEB सूत्रों की मानें तो जिन जिलों में परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी है वहां पर परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये जा सकते हैं।
बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड 2023 जनवरी में उपलब्ध हो जाएगा
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड 2023 जनवरी में उपलब्ध हो जाएगा। बोर्ड उपयुक्त अधिकारियों को सूचित करके गलतियों को सुधारने के लिए छात्रों को “डमी एडमिट कार्ड” भी जारी किया जा चुका है।
मार्च या अप्रैल में, बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB 12वीं परीक्षा का परिणाम 2023 प्रकाशित करेगा। छात्र BSEB की वेबसाइट पर कक्षा 12 के लिए BSEB RESULT 2023 देखने के लिए अपने संबंधित रोल नंबर का उपयोग कर सकेंगे हैं।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here