सूबे के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए इस बार एक लाख 25 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद पिछले साल से अधिक छात्रों ने राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
हालांकि, आवेदन के लिए एक दिन का समय बचा है। शनिवार तक बिना विलंब शुल्क के छात्रों के पास आवेदन करने का मौका है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ आठ जून तक का समय है इससे इस आंकड़े के एक लाख 28 हजार के आसपास पहुंचने की संभावना है।
वर्ष 2020 में एडमिशन के लिए एक लाख 22 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। वहीं, 93 हजार छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। बीएड स्टेट नोडल अफसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि शुक्रवार की शाम तक एक लाख 25 हजार छात्रों ने फाइनल आवेदन किया है। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने का समय एक दिन बचा है।
आवेदन का आज अंतिम दिन
• 11 शहरों में होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए आए आवेदन
• आज बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि
जबकि विलंब शुल्क के साथ तीन दिन का समय है। इसमें कुछ और आवेदन बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित रही तो 11 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली सकती है। संभावित तिथि की घोषणा की जा चुकी प्रवेश परीक्षा में एक महीने से अधिक का समय बचा है। ऐसे में स्थितियों पर भी नजर है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here