बीआरए बिहार विवि में खुल रहे फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए एग्रीकल्चर की भी पढ़ाई होगी. इसके अलावा एमबीए मार्केटिंग, एमबीए एचआर और एमबीए फिनांस कोर्स शुरू होगा. Click here
इन सभी के सिलेबस बनाने की जिम्मेदारी कॉमर्स विभाग के डीन प्रो एसए, मुस्तया को दी गयी है. 15 फरवरी तक चारों सेमेस्टर के सिलेबस को तैयार करना है. 15 फरवरी को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में इसे पास किया जायेगा.
एमबीए के सभी ब्रांच में 50- 50 सीट होगी. अभी एमबीए की पढ़ाई एलएन मित्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और पीजी कॉमर्स में होती है.
सभी कोर्स का सिलेबस सीबीसीएस के तहत तैयार किया जायेगा एकेडमिक काउंसिल में विवि परिसर में फैकल्टी आफ बिजनेस मैनेजमेंट शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया है. अब तक मैनेजमेंट फैकल्टी कॉमर्स विभाग के तहत आता था.
छात्रों को मिलेगी बिजनेस स्टडीज की डिगी विवि से एमकॉम करने वाले छात्र अब बिजनेस स्टडीज
और एप्लायड इकोनॉमिक्स की भी डिग्री ले सकेंगे. इसके लिए भी सिलेबस तैयार किया जा रहा है.
छात्रों को एमकॉम इन बिजनेस स्टडीज और एमकॉम इन एएलायड मोमिना की डिगो हो जायेगो, एलाण्ट
इकोनमिया में शत्रों को स्वरोजगार के बारे में पाया जायेगा, विवि के इकोनॉमिक्स के पूर्व अध्यक्ष प्रो सीकेपी
शाही ने बताया कि एण्लायड इकोनोमिक्स में अर्थशास्त्र के व्यावहारिक पक्ष को बताया जाता है, इसमें
रोजगार सृजन के अलावा स्वरोजगार के तरीकों के बारे में पदाया जाता है.
कर्मचारी का भुगतान नहीं होने पर सिंडिकेट की बैठक में हंगामा