एमएड छात्रों का यूनिवर्सिटी में हंगामा, परीक्षा की मांग

एमएड के छात्रों ने परीक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हंगामा किया। विवि परिसर से लेकर परीक्षा विभाग तक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हो रही देरी व शैक्षणिक सत्र को जल्द पूरा करने के लिए जमकर नारेबाजी की। ये छात्र सत्र 2019-21 के हैं।

इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियत्रंक से मिलकर सत्र क्लीयर कराने की मांग की। छात्रों का कहना है कि अबतक केवल एक सेमेस्टर की ही परीक्षा हो सकी है। जबकि एमएड में चार सेमेस्टर की परीक्षा होनी होती है।

विवि अधिकारियों से मिलकर कक्षाएं शुरू करने की मांग की। साथ ही प्रथम सेमेस्टर के अंक या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट कर उनके भविष्य को बचाने की अपील की। वहीं, थर्ड सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि इसी साल जून में उनका शैक्षणिक सत्र पूरा होना चाहिए था, लेकिन अबतक तीन सेमेस्टर की परीक्षा बची है।

छात्रों ने कहा कि सात जुलाई को भी विवि में आग्रह पत्र सौंपा गया था। इसपर कोई निर्णय नहीं हो सका। छात्रों ने कुलपति सहित तमाम अधिकारियों को पत्र सौंपा। छात्रों ने कहा कि देश के कई विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा लेकर भी रिजल्ट जारी किया गया। ऐसे में यहां भी विकल्प तैयार कर सत्र को पूरा किया जाए।

मौके पर ज्योत्सना वर्द्धन, मनीष रंजन, सुभाष ठाकुर, पंकज, आलिजा रिजवी, नीतू कुमारी शर्मा आदि मौजूद थे। इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो सकी है। सरकार की ओर से जैसे ही परीक्षा लेने का आदेश आएगा। फॉर्म भराकर परीक्षा ली जाएगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here