Bihar BEd Admission 2022 : सीईटी बीएड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग शुल्क जमा करने की तिथि 22 से बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दी गई है। इन छात्रों को 26 अगस्त तक नामांकन करा लेना है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया
नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि पहले राउंड में कितना नामांकन होता है। यह देखा जाएगा। सीटें अगर नहीं भरेंगी तो छात्रों को स्लाइडअप का मौका दिया जाएगा। फिलहाल पहली मेधा सूची के आधार नामांकन चलेगा।
अब तक 20,015 अभ्यर्थियों ने आंशिक शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा किये
एक सीट पर तीन छात्र सफल हुए हैं। प्रथम सूची में 37,200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन के लिए सीट आवंटित की गई है। इसमें अब तक 20,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय/संस्थान को स्वीकार कर आंशिक शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा किये हैं।
अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय चयन में सबसे ज्यादा झुकाव पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रति
सीईटी-बी.एड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय चयन में सबसे ज्यादा झुकाव पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के प्रति है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में बीए के लिए कुल 6600 सीटें हैं, जिसमें 3433 अभ्यर्थियों ने आंशिक शुल्क जमा कर दिया है।
3433 अभ्यर्थियों ने आंशिक शुल्क जमा कर दिया
कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के लिए 3289, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के लिए 3200, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए 2090, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के लिए 1725, एमएमएच विश्वविद्यालय, पटना के लिए 1619, वीकेएसयू, आरा के लिए 1333, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के लिए 836, टीएमबी विश्वविद्यालय, भागलपुर के लिए 810, बीएनएमयू, मधेपुरा के लिए 717, पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां के लिए 499, पटना विश्वविद्यालय, पटना के लिए 202, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के लिए 212 और केएसडीएसयू, दरभंगा के लिए 59 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने आंशिक शुल्क जमा किया है।
प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 340 बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों में 37,200 सीटों पर नामांकन होना है। इसमें 06 सरकारी, 29 अंगीभूत, 305 निजी, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरुष कॉलेज शामिल हैं। इन महाविद्यालयों/संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सहायता केंद्र कार्य कर रहे हैं। नामांकन में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे चार हेल्पलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here